मध्य प्रदेश के चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी नेता जश्न में डूबे हुए हैं। हर तरफ हर्ष-उल्लास का माहौल चल रहा है। अब इस बीच शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में शिवराज का नया अंदाज देखने को मिल रहा है। ना चुनाव की कोई चिंता है, ना अपने कद की परवाह है, वे तो बस अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
बताया गया है कि सोमवार को शिवराज सिंह चौहान भोपाल के एमपी नगर में स्थित एक होटल में पहुंचे थे। वहां पर वे अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ डिनर करने आए थे। वहां पर शिवराज ने परिवार के साथ काफी देर तक बात की और पाव भाजी से लेकर छोटे भूटरों का लुत्फ उठाया। उनका ये अंदाज एमपी की जनता को पसंद आ गया है, उनकी मामा वाली छवि को और ज्यादा सशक्त कर गया है।।
इस वीडियो को खुद शेयर करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि जीवन में भागदौड़ बहुत है… लेकिन जब भी वक्त मिले, तो परिवार के साथ कुछ लम्हों को, यादों को जरूर सहेजें। ये वो अनमोल मोती हैं, जो जीवन को उजाले से भर देते हैं। वैसे परिवार के साथ समय तो बिताया ही गया, शिवराज ने एक बच्चे का जन्मदिन भी उस होटल में ही सेलिब्रेट किया। उसका वीडियो भी इस समय वायरल चल रहा है।
मध्य प्रदेश के चुनावी नतीजों की बात करें तो बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए 163 सीटें जीती हैं, वहीं कांग्रेस महज 66 सीटों पर सिमट गई। बीजेपी की इस जीत के कई कारण माने जा रहे हैं। इसमें लाडली बहना योजना से लेकर पीएम मोदी की गारंटी तक ने अहम भूमिका निभाई है।