मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपनी अपना नामांकन कर दिया है। वे एक बार फिर छिंदवाड़ा से ही अपनी चुनावी किस्तम आजमाने जा रहे हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने नामांकन में बताया है कि वे कितनी संपत्ति के मालिक हैं और उनकी आय का स्त्रोत क्या रहता है। आंकड़ों के मुताबिक कमलनाथ 71 करोड़ 58 लाख से ज्यादा की प्रॉपर्टी के मालिक हैं.
हलफनामे में बताया गया है कि कमलनाथ के पास नकदी सिर्फ 3 लाख 30 हजार 850 रुपये ही है, लेकिन उनके पास एक करोड़ 99 लाख की तीन एफडी हैं। इसके साथ वे दो एंबेस्डर और एक सफारी के भी मालिक हैं। उनके पास कुल तीन बैंक खाते भी हैं जिनमें 46 लाख रुपए और साढ़े 16 लाख से ज्यादा के गहने पड़े हुए हैं।
पूर्व सीएम ने इस बात की भी जानकारी दी है कि उनकी मुख्य आय का स्त्रोत बैंक में जमा पैसों पर मिलने वाला ब्याज है। इसके ऊपर कृषि में भी क्योंकि वे सक्रिय रहते हैं, ऐसे में वहां से भी पैसा आता रहता है। इसके अलावा वे क्योंकि एक विधायक हैं, इसलिए उन्हें वेतन के साथ-साथ कई तरह के भत्ते भी मिलते रहते हैं। वैसे पूर्व सीएम कमालनाथ ककी पत्नी की संपत्ति को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है।
कमलनाथ की पत्नी अल्का नाथ 62 करोड़ 52 लाख से ज्यादा की संपत्ति की मालिक हैं। उनके पास नकद तो बस 30 हजार के करीब है, लेकिन अचल संपत्ति 46 करोड़ के करीब चल रही है। अल्का के पास 3 करोड़ 33 लाख रुपए से ज्यादा के सोने और हीरे के जवाहरात भी मौजूद हैं।