Loksabha Elections 2019: कांग्रेसी नेता, पंजाब के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उनकी नीतियों पर जमकर जुबानी हमले बोल रहे हैं। शनिवार (चार मई, 2019) को उन्होंने कहा कि ये (पीएम और बीजेपी वाले) कह रहे हैं न कि अबकी बार फिर मोदी सरकार, पर जनता कह रही कि अब बस कर यार।
बकौल सिद्धू, “मैं भी कह रहा हूं कि अब बस कर यार, क्योंकि झूठ की भी इंतेहा होती है। नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) इतने तगड़े फैसले थे, तो मांगिए न उस पर वोट।”
हिंदी चैनल आजतक से बातचीत में सिद्धू ने सख्त लहजे में पूछा, “उन्होंने दो करोड़ नौकरी प्रति साल देने की बात कही थी। आठ लाख नौकरियां चार साल में मिलीं? चीन पांच साल में एक दिन 35 हजार नौकरियां दे रहा है। उनकी जीडीपी 6.2 है, जबकि इनकी (एनडीए) की 8.2 है। क्या कागजों में है? पूछिए कि अंबानी को जो बड़े प्रोजेक्ट दिए हैं, उसकी मैन्युफैक्चरिंग कहां से कराते हैं? चीन से कराते हैं…तो मेक इन इंडिया कहां गया?”
बकौल कांग्रेसी नेता, “17 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया, चार लाख करोड़ आपने माफ कर दिया और 77 हजार करोड़ रुपए का बैंकों में गबन हो गया…तू न इधर-उधर की बता हिंदुस्तान का खजाना क्यों लुटा? मुझे राहजनों को इतना वह नहीं है, तेरी रहबरी का सवाल है। तेरी लीडरी का सवाल है…।” देखिए, आगे और क्या बोले सिद्धूः
‘मोदी सरकार ने देश से किया धोखा’: सिद्धू ने इससे पहले कहा था कि मोदी सरकार ने देश से छल किया है। उन्होंने अच्छे दिन लाने की बात कही थी, पर अच्छे दिन नहीं आए। अमेठी के जगदीशपुर में गुरुवार शाम एक जनसभा में वह बोले- अंबानी, अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों के अच्छे दिन जरूर आ गए हैं। नीरव मोदी, मेहुल चोकसी आदि ने करोड़ों का घोटाला किया है और वे सब फरार हो गए। सरकार चुप है। उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, क्योंकि सब गुजरात के हैं।