Loksabha Elections 2019: जानी-मानी बॉलीवुड अदाकारा महिमा चौधरी चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस के लिए प्रचार करते वक्त घायल हो गईं। घटना के दौरान जिस जीप में महिमा बैठी थीं, उसी पर अचानक से अधिक संख्या में कुछ समर्थक चढ़ गए थे। यही वजह रही कि उस दौरान धक्का-मुक्की में कुछ लोग जीप से नीचे गिर गए। उसी बीच, अदाकारा के मामूली चोटें लग गईं। हालांकि, आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का है। शुक्रवार (तीन मई, 2019) को महिमा कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार करने पहुंची थीं। उन्होंने उसी क्रम में भादरा में कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के पक्ष में किए गए रोडशो में हिस्सा लिया था।
हुआ यूं कि रोड शो के बीच जीप में अचानक अधिक लोग चढ़ गए थे, जिससे थोड़ी धक्का-मुक्की भी हुई थी। बताया गया कि उस दौरान कुछ लोग जीप से गिर गए थे, जबकि खींच-तान के चक्कर में अदाकारा को भी मामूली चोटें आईं।
घटना के फौरन बाद भीड़ को वहां से हटाया गया और महिमा को जीप से नीचे उतारा गया। इसके बाद उन्हें नजदीक में राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अदाकारा को मामूली चोटें आई हैं। इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
इससे पहले, 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के इटावा में बीजेपी प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया के समर्थन में प्रचार करती नजर आई थीं। पत्रकारों ने उनसे तब पूछा था कि क्या वह राजनीति में उतरेंगी? महिमा ने कहा था, “फिलहाल मेरा इस क्षेत्र में आने का न तो कोई मन है, न ही योजना।”
एक नजर में जानें महिमा कोः महिमा ने शाहरुख खान स्टारर ‘परदेस’ से 1997 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने इसके बाद ‘दागः द फायर’, ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘धड़कन’, ‘दीवाने’, ‘कुरुक्षेत्र’, ‘ओम जय जगदीश’ और ‘दिल है तुम्हारा’ सरीखी फिल्मों में काम किया, जबकि आखिरी बार वह ‘डार्क चॉकलेट’ में नजर आई थीं। लंबे समय से फिल्मों से गायब रहने को लेकर ‘मिड डे’ की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि महिमा को लगता है कि इंडस्ट्री में सीनियर फीमेल एक्ट्रेसेज़ के लिए अच्छे रोल नहीं है, लिहाजा उन्होंने फिल्मों से ही दूरी बना ली।
