लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है। सुबह 8 बजे ही मतों की गिनती शुरू हो गई थी। उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट इस बार चर्चा में बनी हुई है। पिछले दो लोकसभा चुनावों से बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की। लेकिन इस बार इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच दिलचस्प मुकाबला बताया जा रहा है।
समाजवादी पार्टी- हरेंद्र सिंह मलिक- 470721-जीते
भारतीय जनता पार्टी-संजीव कुमार बालियान- 446049 हारे
ECI India Lok Sabha Election Result 2024 live
बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला
बीजेपी ने मुजफ्फरनगर से अपने वर्तमान सांसद संजीव बालियान को ही उम्मीदवार बनाया है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने हरेंद्र मलिक को उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही नेता जाट बिरादरी से आते हैं। वहीं बसपा ने दारा सिंह प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है। वोटिंग के दौरान भी मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट काफी चर्चा में रही थी। यहां पर चर्चा थी कि ठाकुर बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और वह उसके विरोध में खड़े हैं। अब नतीजे क्या होंगे, यह तो शाम तक ही पता चल पाएगा।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE । Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर 2019 का चुनाव परिणाम
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मुजफ्फरनगर से संजीव कुमार बालियान को ही उम्मीदवार बनाया था तो वहीं सपा और आरएलडी के बीच गठबंधन था। यहां से गठबंधन के तहत आरएलडी के मुखिया अजित सिंह ने चुनाव लड़ा था। मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ था और कड़े मुकाबले में संजीव बालियान की 6,526 वोटों से जीत हुई थी। इस सीट पर संजीव बालियान को 5,73,780 वोट मिले थे तो वहीं चौधरी अजीत सिंह को 5,67,254 वोट मिले थे।
क्या था 2014 का चुनाव परिणाम?
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर 2014 में भी बीजेपी को ही जीत मिली थी। यहां से बीजेपी ने संजीव कुमार बालियान को उतारा था तो वहीं बीएसपी ने कादिर राणा और समाजवादी पार्टी ने चौधरी वीरेंद्र सिंह को उतारा था। संजीव कुमार बालियान को 6,53,391 वोट मिले थे जबकि बसपा के कादिर राणा को 2,52,241 और सपा के वीरेंद्र सिंह को 1,60,810 वोट मिले थे। इस तरह से संजीव बालियान की रिकॉर्ड 4,01,150 वोटों से जीत हुई थी।