Election Results 2019: लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। नतीजे आ गए हैं। एनडीए के समर्थकों के बी खुशी की लहर है, वहीं जिन्हें हार मिली है, उनके समर्थक काफी उदास है। सोमवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता के लोकसभा चुनाव हारने के बाद उनके एक कार्यकर्ता को गहरा सदमा लगा। वह इसे बर्दास्त नहीं कर पाया और उसकी मौत हो गई। राज्य के नजीमाबाद जिले के मंचीकप्पा गांव में रहने वाले टीआरएस कार्यकर्ता किशोर की मौत शनिवार को ह्दय गति रूक जाने की वजह से हो गई।
पार्टी नेताओं ने बताया कि निजामाबाद लोकसभा सीट से कविता की हार के बाद किशोर ने खाना-पीना और सोना छोड़ दिया था। अपने कार्यकर्ता की मौत से दुखी कविता सोमवार को किशोर के घर पहुंची और परिवारवालों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही टीआरएस नेता ने हार की वजह से कार्यकर्ताओं को उदास नहीं होने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में हार और जीत लगी रहती है।” पूर्व सांसद ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से टीआरएस को मजबूत बनाने के लिए लग जाने और वर्तमान स्थिति का सामना करने की सलाह दी।
वर्ष 2014 के चुनाव में निजामाबाद लोकसभा सीट से कविता सांसद चुनी गई थी। उन्हें इस बार भजापा के डी. अरविंद ने करीब 71 हजार वोट से पराजित कर दिया। अपने पराजय के बाद भी कविता ने कहा कि वे इस क्षेत्र के लोगों के सेवा में समर्पित रहेंगी। टीआरएस नेताओं ने कविता की हार के पीछे की वजह को बताते हुए कहा कि इस लोकसभा सीट पर 178 किसान सहित रिकॉर्ड संख्या में उम्मीदवार खड़े हुए। ये किसान हल्दी और लाल ज्वार की उचित कीमत मिलने की समस्या को बताने के लिए चुनाव मैदान में उतरे थे। साथ ही यह संसदीय क्षेत्र चुनाव आयोग द्वारा रिकॉर्ड संख्या में ईवीएम प्रयोग की वजह से भी चर्चा में आया। बता दें कि राज्य की कुल 17 लोकसभा सीटों में से टीआर के खाते में 9, भाजपा के खाते में 4, कांग्रेस के खाते में 3 और एआईएमआईएम के खाते में 1 सीट आयी।