Loksabha election 2019: कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर करके बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की है। वीडियो कथित तौर पर कर्नाटक के एक हेलिपैड का है, जिसमें एक काले बॉक्स को मिनी वैन में लोड करते हुए दिखाया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि पीएम नरेंद्र मोदी के लैंड करने के तुरंत बाद इस बॉक्स को पीएम के हेलिकॉप्टर से उतार कर कार में लोड किया गया। यूथ कांग्रेस मीडिया इन चार्ज श्रीवत्स ने यह वीडियो टि्वटर पर शेयर किया है। उनका दावा है कि वीडियो चित्रदुर्गा में नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर लैंड करने के तुरंत बाद का है। पीएम यहां एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करने आए थे।

अंग्रेजी अखबार, द टेलिग्राफ के मुताबिक, राज्य कांग्रेस प्रमुख दिनेश गुंडू राव ने भी इस वीडियो को शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘चित्रदुर्गा में पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर से एक रहस्मयी बॉक्स को उतारा गया और एक प्राइवेट इनोवा में लाद दिया गया, जो तुरंत वहां से निकल गई। इलेक्शन कमिशन को इस बात की जांच करनी चाहिए कि बॉक्स में क्या था और यह गाड़ी किसकी थी?’ वहीं, श्रीवत्स ने कहा, ‘बॉक्स सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का हिस्सा क्यों नहीं था? इनोवा पीएम के काफिले का हिस्सा क्यों नहीं थी? यह किसकी कार थी?’

बता दें कि वीडियो में मोदी या हेलिकॉप्टर या बॉक्स को उतारते हुए नहीं देखा जा सकता। वीडियो में बस किनारे पर घूमते हुए ब्लेड नजर आते हैं। इसके अलावा, दो लोग एक काले बॉक्स को लेकर भागते नजर आते हैं, जो बाद में इसे एक कार में डाल देते हैं। अखबार के मुताबिक, चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला उनकी जानकारी में आया था। अधिकारी के मुताबिक, ‘हमने तुरंत यह मामला कर्नाटक के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर के सामने उठाया।’ नाम सार्वजनिक न किए जाने की शर्त पर अफसर ने कहा कि इस मामले में जांच का कोई फैसला चुनाव आयोग को ही लेना है।