देश लोकसभा चुनाव की दहलीज पर खड़ा है, कुछ ही महीनों में वोटिंग हो जाएगी और ये साफ हो जाएगा कि फिर सत्ता में कौन लौट रहा है। अब असल नतीजे तो बाद में आएंगे, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और फिर राज्यसभा में दावा कर दिया है कि एनडीए इस बार 400 परा जाने वाला है। उनके इस रिकॉर्ड टारगेट के बीच एक ओपिनियन पोल सामने आया है।

ये ओपिनियन पोल टाइम्स नाउ ने किया है जिसमें बताया जा रहा है कि एक बार फिर प्रचंड जनादेश के साथ बीजेपी सत्ता में आने वाली है। अगर आज चुनाव हो जाते हैं तो एनडीए को 366 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं इंडिया गठबंधन का आंकड़ा 104 सीटों तक जा सकता है। अन्य के खाते में 73 बताई जा रही हैं, यानी कि पूरी तरह से एक बार फिर मोदी लहर हावी रहने वाली है।

अगर यही ओपिनियन पोल ही नतीजों में भी तब्दील होता है तो उस स्थिति में मानना पड़ेगा कि मोदी सरकार के खिलाफ कोई एंटी इनकमबेंसी नहीं है, बल्कि कहना चाहिए कि प्रो इनकमबेंसी देखने को मिल रही है। दूसरी तरफ तमाम प्रयासों के बावजूद भी इंडिया गठबंधन बहुमत से कोसों दूर नजर आ रहा है। इस ओपिनियन पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी 79 सीटें जीतने वाली है। वहां से कुल 80 सीटें निकलती हैं, लेकिन विपक्ष का पूरी तरह सूपड़ा साफ होता दिख रहा है।

बात अगर महाराष्ट्र की हो तो वहां भी एनडीए 48 में से 39 सीटें जीतता दिख रहा है। वहीं बिहार में पार्टी को नीतीश का साथ पूरा फायदा दे सकता है। सर्वे के मुताबिक बिहार में एनडीए के खाते में 35 सीटें जा सकती हैं, वहीं पांच सीटें इंडिया गठबंधन को मिल सकती हैं। पश्चिम बंगाल की बात करें तो वहां पर बीजेपी 15 तो वहीं ममता की टीएमसी 25 सीटों पर जीत सकती है। कर्नाटक में बीजेपी अपने दम पर 21 सीटें जीतती दिख रही है, वहीं कांग्रेस पांच सीटों पर सिमट सकती है।