Loksabha Election 2019: मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा है कि राजद ने जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और बेगुसराय से सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा करके बहुत बड़ी गलती कर दी है। रविवार को अचानक भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यालय पहुंचे दिग्विजय ने यह भी कहा कि कन्हैया कुमार उनके समर्थन में 8 और 9 मई को प्रचार करने भोपाल आएंगे।

दिग्विजय ने कहा ‘मैं कन्हैया का समर्थक हूं और मैं अपनी पार्टी में भी इस बात को कहा कि राजद ने बहुत बड़ी गलती की है और मैंने बात करने कि कोशिश की कि यह सीट सीपीआई को देनी चाहिए। और मुझे इस बात की खुशी है वह 8 और 9 को प्रचार करने भोपाल आ रहे हैं।’

बता दें कि भोपाल सीट पर बीजेपी ने 2008 मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट दिया है। इस सीट पर मुकाबला बेहद कड़ा माना जा रहा है। वहीं बेगूसराय में इस बार लड़ाई दिलचस्प है। नवादा से मौजूदा बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह को इस बार पार्टी ने यहां भेजा है। कन्हैया उन्हें कड़ी चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

कन्हैया कुमार के आने के बाद सीपीआई को भी इस सीट को लेकर उम्मीद है, वहीं बीजेपी को उम्मीद है कि जातिगत समीकरण ठीक बैठेगा और वे बाजी मार ले जाएंगे। इस बार के चुनाव में अमेठी, रायबरेली, वाराणसी और वायनाड के बाद इस वजह से बेगुसराय भी सबसे चर्चित सीटों में से एक है। मालूम हो कि बेगुसराय सीट के लिए मतदान 29 अप्रैल को होने वाला है।