Lok Sabha Election Results 2019: भारत निर्वाचन आयोग ने देश में 17वीं लोकसभा के गठन के लिए सात चरणों में मतदान संपन्न करवाए। करीब डेढ़ महीने तक पूरे देश की 542 सीटों के लिए मतदान 19 मई को संपन्न हुआ। चुनाव संपन्न होने के चार दिन बाद 23 मई को नतीजे जारी होंगे। 23 मई की सुबह 9 बजे से नतीजों के पहले रूझान आने शुरू हो जाएंगे। ईवीएम और पोस्टल बैलेट की गिनती साथ-साथ होगी। हालांकि, पूरे नतीजे आने में थोड़ा विलंब होगा। वजह ये है कि इस बार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा के पांच-पांच बूथों के वीवीपीएटी का भी मिलान करना है। इन नतीजों को आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.eci.gov.in पर देख सकते हैं।
Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे
इस बीच चुनाव आयोग से मिलकर मंगलवार को विपक्ष के 22 दलों ने एक ज्ञापन सौंपा और ईवीएम द्वारा काउंटिग से पहले वीवीपैट की पर्चियों का मिलान करने के लिए कहा है। विपक्ष का आरोप है कि बड़े स्तर पर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हो रही है। हालांकि, उनकी इस मांग को खारिज कर दी गई।
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: Check Here
Highlights
बिहार की नतीजों पर भी यकीनन बहुत लोगों की नजर होगी। बिहार की लोकसभा सीटों का विवरण जानने के लिए राज्य चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sec.bihar.gov.in और http://www.ceobihar.nic.inपर लॉगइन किया जा सकता है।
कर्नाटक से पहला रुझान सामने आया है, इसके अलावा राजस्थान में बीजेपी छह सीटों से आगे है। बीजेपी तेजी के साथ कांग्रेस से आगे निकल रही है।
लगातार शिकायत मिलने के बाद इस बार होने वाली वोटो की गिनती पर चुनाव आयोग दिल्ली के कंट्रोल रूम से नजर रखेगी। इसके तहत कोई भी शिकायत मिलने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार 542 सीटों पर कुल औसतन 67.11 प्रतिशत मतदान हुए। पिछले 2014 के चुनाव के मुकाबले यह 1.16 प्रतिशत ज्यादा है।