Loksabha election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम चुनाव के बीच सोमवार को एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 40 विधायक उनके सम्पर्क में हैं और भाजपा के चुनाव जीतने के बाद वे अपनी पार्टी छोड़ देंगे। टीएमसी नेतृत्व ने पलटवार करते हुए मोदी पर खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाया और कहा कि वह इसके बारे में चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।
मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में श्रीरामपुर में एक चुनावी रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘दीदी, इस चुनाव का परिणाम आने के बाद आपके अपने विधायक भी आपका साथ छोड़ देंगे। आपके 40 विधायक मेरे सम्पर्क में हैं और भाजपा के चुनाव जीत जाने पर आपके सभी विधायक आपको छोड़ देंगे। आपके पैर के नीचे से राजनीतिक जमीन खिसक गई है।’’ राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने तुरंत ही आरोप लगाया कि पीएम खरीद-फरोख्त में लिप्त हो रहे हैं।
ओ ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘‘एक्सपायरी बाबू पीएम, चलिये इसे स्पष्ट कर देते हैं। कोई आपके साथ नहीं जाएगा। एक पार्षद भी नहीं जाएगा। चुनाव प्रचार कर रहे हैं या खरीद-फरोख्त। आपका कार्यकाल समाप्त होने वाला है। आज हम चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रहे हैं। आप पर खरीद-फरोख्त के आरोप लगाएंगे।’’
वहीं टीएमसी के 40 विधायकों के संपर्क में होने से जुड़े प्रधानमंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस ने भी उन पर हमला बोला है। कांग्रेस ने दावा किया कि अब साफ हो चुका है कि भाजपा ने हार मान ली है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह सवाल भी किया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने खुलेआम खरीद-फरोख्त की बात नहीं की है?
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी जी ने दावा किया है कि वह टीएमसी के 40 विधायकों से संपर्क साधे हुए है। क्या ये खरीद फरोख्त नहीं है? क्या ये खुलेआम ख़रीद फरोख़्त की बात नहीं है? क्या ये भाजपा का राजनैतिक दीवालियापन नहीं दर्शाता है?’’ सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘साफ है कि आज चौथे चरण के बाद भाजपा ने पक्का हार मान ली है।’’

