Loksabha Election 2019: लोकसभा चुनाव में अब तक पांच चरणों का मतदान किया जा चुका है। अब 12 मई को छठे चरण के तहत दिल्ली की सभी सीटों पर मतदान किया जाएगा। ऐसे में चुनाव प्रचार भी जोरों पर है। बीजेपी के सभी उम्मीदवार जमकर प्रचार कर रहे हैं तो आम आदम पार्टी और कांग्रेस भी पीछे नहीं।
टीवी9 भारतवर्ष न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम के दौरान जब नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद मीनाक्षी लेखी के कामकाज को लेकर उनके क्षेत्र के जनता से सवाल किए गए तो जनता भड़क उठी। लोगों ने तो यहां तक कहा दिया कि हमारी सांसद तो कार्यक्रमों में सिर्फ रिबन काटने आती हैं।
पत्रकार ने जब मीनाक्षी लेखी के पिछले पांच साल के काम का लेखा-जोखा जनता से मांगा तो एक मतदाता ने कहा ‘उन्होंने कोई काम नहीं किया। काम तो किया नहीं ऊपर से वह कभी क्षेत्र के प्रतिनिधि के तौर पर कभी जनता के बीच में भी नहीं आई। उनका दायित्तव था कि वह हमारे बीच रहे हमारी समस्याओं को सुनें।’
एक अन्य मतदाता ने कहा ‘इलाके में पिछले पांच साल में कोई विकास नहीं हुआ। यहां से पिछले सांसद ने इलाके में बहुत काम किया। उन्होंने स्ट्रीट लाइट लगवाई, आईजीएल गैस पाइपलाइन लगवाई। बीजेपी के आने से विकास थम सा गया। इलाके में बिजली और पानी की समस्या है।’
https://youtu.be/ujVhwrgAh5I
जब पत्रकार ने नई दिल्ली में सीलिंग की समस्या का जिक्र तो एक मतादाता ने कहा ‘यह सिर्फ नाम की सरकार है वोट लेकर भाग जाते हैं और फिर कोई नजर भी नहीं आता। सीलिंग करवाई जाती है और हमारा बिजनेस ठप पड़ गया है। मीनाक्षी लेखी भोग खाने और रिबन काटने आती हैं और अपना चेहरा भी नहीं दिखातीं।
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
बता दें कि नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र दिल्ली का एक पॉश एरिया है। यह एक पंजाबी बहुल इलाका है। यहां पर कांग्रेस की तरफ से अजय माकन तो आम आदमी पार्टी की तरफ से बृजेश गोयल चुनावी मैदान में हैं।