Loksabha Elelction 2019: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का चुनाव 6 मई को होगा। इस दिन मध्य प्रदेश के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र दमोह में भी वोटिंग होनी है। इस से पहले एक बड़ा मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री और कमलनाथ के करीबियों में से एक हर्ष यादव पर नेत्री सागर भाजपा की जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रीति जैन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दमोह से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटैल के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहीं प्रीति जैन ने शुक्रवार को दमोह कलेक्ट्रेट पहुंचकर चुनाव प्रेक्षक को लिखित शिकायत की। उन्होंने बताया की उन्हें और उनके परिवार को यादव से खतरा है। उन्होंने बताया कि यादव ने धमकी दी है कि यदि वे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी तो वे उन्हें व उनके परिवार को नुकसान पहुंचाएंगे।
इस मामले का एक ऑडियो टेप भी सामने आया है। उस टेप में यादव प्रीति जैन के पति प्रमोद जैन जो की एक गल्ला व्यापारी हैं उन्हें फोन पर धमका रहे हैं। यादव टेप में प्रमोद को कह रहे हैं की कि वह अपनी पत्नी को भाजपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने से रोकें और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे उनका उनका काम धंधा चौपट कर देंगे। प्रीति ने कहा कि मंत्री की धमकी के बाद उनका परिवार दहशत में है। उन्होंने चुनाव प्रेक्षक से मांग की है कि मंत्री हर्ष यादव द्वारा दी गई धमकी की जांच कराकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
शिकायत को केंद्रीय निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि ने गंभीरता से लिया है। भाजपा और प्रीति द्वारा दिए गए सबूतों के आधार पर यादव पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस आरोप पर मंत्री हर्ष यादव का कहना है कि उन्होंने किसी को धमकी नहीं दी है उन्हें फसाया जा रहा है। जिस ऑडियो रिकार्डिंग को उनकी रिकार्डिंग बताया जा रहा है वह फर्जी है।