Lok Sabha Election 2019: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को आरोप लगाया कि मीडिया केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाती है और वह कैमरे के सामने आने से पहले चेहरा चमकाने के लिए मेकअप कराते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के भविष्य को लेकर संदेह के बीच मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार स्थिर रहेगी।

कुमारस्वामी ने बेंगलुरू की एक रैली में कहा, ‘‘भाजपा नेता जहां भी जाते हैं, वे उम्मीदवारों के लिए वोट नहीं मांगते। वे नरेंद्र मोदी के चेहरे के लिए वोट मांगते हैं।’’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी सुबह लोगों के और कैमरा के सामने आने से पहले वैक्सिंग से लेकर चेहरे पर चमक के लिए मेकअप करते हैं। लेकिन हमारे मामले में अगर हम सुबह नहाकर निकलते हैं तो हम इसके बाद अगले दिन सुबह ही नहाते हैं और अपना चेहरा धोते हैं।’’

कुमारस्वामी ने कहा कि हमारा चेहरा कैमरे पर अच्छा नहीं दिखाई देता इसलिए हमारे मीडिया के दोस्त हमारा चेहरा नहीं दिखाना पसंद करते और केवल नरेंद्र मोदी को दिखाते हैं। उन्होंने कर्नाटक और कन्नडिगा लोगों के लिए मोदी के योगदान पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी उनकी सरकार स्थिर रहेगी। उन्होंने कहा, “मेरी सरकार स्थिर रहेगी, आप चिंता न करें। मेरे पास जनता का आशीर्वाद है। जिन्हें जो इच्छा कहते रहें, यह सरकार स्थिर रहेगी।”

बता दें कि कुछ दिनों पहले एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि कुछ लोग उनके बेटे निखिल को मांड्या लोकसभा सीट से हराकर उनके राजनीतिक करियर को समाप्त करना चाहते हैं। उन्होंने इशारों ही इशारों में यह आरोपी अपने सहयोगी कांग्रेस पर लगाया था। इसके बाद कर्नाटक कांग्रेस ने मांड्या में कुमारस्वामी के बेटे एवं जद(एस) उम्मीदवार निखिल को गठबंधन का संयुक्त उम्मीदवार घोषित करने के उसके फैसले को नहीं मानने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सोमवार को चेतावनी दी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव की यह चेतावनी पार्टी नेतृत्व की तरफ से बार-बार किए जा रहे विफल प्रयासों के बाद आई है जहां वह और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया मांड्या के कांग्रेस नेताओं को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। ये नेता जद(एस) को यह सीट दिए जाने के फैसले से नाराज हैं और निखिल की उम्मीदवारी का सख्त विरोध कर रहे हैं। राव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर कोई भी पार्टी के फैसले के खिलाफ जाता है और इसे नहीं मानता है तो हमारे लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करना जरूरी हो जाएगा।’’