Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाना जारी है। मंगलवार (16 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के सीतापुर के बिसवां से पूर्व विधायक रामपाल यादव समाजवादी पार्टी को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने औपचारिक रूप से कांग्रेस में जाने का ऐलान किया, लेकिन इस दौरान बार-बार उनकी जुबान फिसल रही थी। कांग्रेस की जगह उनके जुबां पर सपा का नाम आ रहा था। यह देख उनके बगल में बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद तक हैरान रह गए। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी में मैं शामिल हुआ हूं।’ जब वहां मौजूद लोगों ने उन्हें टोका तब उन्होंने गलती स्वीकार की। इस घटना पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। मंच पर मौजूद एक व्यक्ति ने गलती सुधारते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं।” इस बीच रामपाल यादव ने सफाई देते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी से लंबे समय तक जुड़ा रहा हूं, इसलिए नाम जुबां से निकल जाता है।”

उन्होंने आगे कहा, “आज से सीतापुर समाजवादी पार्टी के अंत का शुरूआत हो चुका है। मैं यहां प्रण कर आया हूं कि जब समाजवादी पार्टी को यहां से ‘दोनों’ सीटें न हरा दूं…।” इस पर वहां मौजूद जितिन प्रसाद ने बताया, ‘चारों सीटें’। तब रामपाल ने कहा, “जब तक कांग्रेस चारों सीटें नहीं जीत लेती है, मैं घर पर चैन से नहीं बैठूंगा। मेरे बहुत से साथी और सहयोगी इस जिले में मौजूद हैं। मैंने घर-घर जाकर लोगों से सहयोग मांगा है। जो अन्याय मेरे साथ ‘कांग्रेस’ ने किया…।” यहां भी रामपाल ‘सपा’ की जगह ‘कांग्रेस’ बोल गए। उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए आगे कहा, “कांग्रेस ने मेरा साथ दिया है। जो अन्याय मेरे साथ समाजवादी पार्टी और बसपा ने किया है, उस अन्याय का बदला हम कांग्रेस का साथ देकर करेंगे।”

इस मौके पर कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, अनुसूईया शर्मा, व अन्य लोग मौजूद रहे। पूर्व विधायक की गलती पर जितिन प्रसाद खुद हैरान रह गए। मंच पर मौजूद लोगों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और कहा कि कभी-सभी जुबान फिसल जाती है। बहरहाल, यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019