Loksabha Election 2019: हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का रविवार (5 मई 2019) को एक कार्यक्रम के दौरान भीड़ ने जमकर विरोध किया। यही नहीं भीड़ ने मंच पर पहुंचकर वहां जमकर तोड़फोड़ भी की।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कैथल के गांव भागल पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने उनका जमकर हंगामा किया। लोगों के हंगामे को देखते हुए बराला वहां से तुरंत निकल गए। बता दें कि इस दौरान उनके साथ मंच पर गुहला से विधायक कुलवंत बाजीगर भी थे और वह भी वहां से चले गए।
युवाओं ने सुभाष बराला और कुलवंत बाजीगर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। गांववालों ने अपना विरोध दर्ज करने के लिए मंच को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। कुर्सियों को इधर-उधर फेंका गया। वहीं गांव के शहीद जवान राजेश पुनिया के नाम पर भी युवाओं ने जमकर नारे लगाने लगे।
वहीं जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा के सबसे बड़े गांव में से एक पाई पहुंचे तो वहां भी उन्हें इलाके में विकास कार्यों में ढील के चलते जमकर विरोध झेलना पड़ा। युवाओं ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए। गांववालों की शिकायत थी कि यहां से सांसद नायब सैनी एकबार भी उनके इलाके में वोट मांगने नहीं आए।
बता दें कि हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों के लिए 12 मई को छठे चरण के तहत मतदान किया जाएगा। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। कांग्रेस ने यहां से पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनाव की कमान सौंपी है। ऐसे में यहां पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है।

