Loksabha Election 2019: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ महागठबंधन के भविष्य की रणनीतियों को लेकर बातचीत की। टीएमसी के एक नेता के मुताबिक, गुरुवार (9 मई 2019) शाम एक बंद कमरे में करीब 15 मिनट चली इस बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत हुई। ममता को नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ नई दिल्ली में हुई बैठक के बारे में भी जानकारी दी।

यह पूछे जान पर कि क्या 21 मई को विपक्षी दलों की बैठक में ममता बनर्जी हिस्सा लेंगी तो उन्होंने कहा कि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि यह बैठक 21 मई को ही होगी या नहीं। यह भी माना जा रहा है कि बैठक के समय में बदलाव हो सकता है या फिर बैठक 23 मई (चुनाव परिणाम) के बाद रखी जाए। हो सकता है दीदी (ममता बनर्जी) भी इसमें हिस्सा लें। टीएमसी नेता ने आगे कहा ‘नायडू और ममता ने बैठक के दौरान वीवीपैट मशीनों और अबतक लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में हुए मतदान के विषय पर भी बातचीत की।

बता दें कि गुरुवार को ही टीडीपी अध्यक्ष ने खड़गपुर में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए ममता की पार्टी के लिए मतदान की अपील की थी। इसके बाद उन्होंने सिथि में टीएमसी उम्मीदवार और कोलकात उत्तर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के लिए वोट की अपील की थी।

उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी बंगाल की शेरनी हैं और उन्होंने पीएम मोदी को अच्छा सबक सिखाया है क्योंकि मोदी पूरे देश के लिए सिर्फ समस्याएं ही पैदा कर रहे हैं। मालूम हो कि एंटी-बीजेपी धड़ा बनाने में ममता बनर्जी का अहम रोल रहा है। क्षेत्रीय दलों को एकसाथ लाकर बीजेपी को कड़ी से कड़ी टक्कर दी जा रही है। पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान से पहले टीडीपी ने टीएमसी का मजबूती से प्रचार कर रही है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए अबतक पांच चरणों का मतदान किया जा चुका है। पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान हो रहे हैं। बीजेपी को इस राज्य से इसबार काफी उम्मीदें हैं इस वजह से वह यहां काफी आक्रमक प्रचार कर रही हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य की 42 सीटों में से मात्र 3 सीटों पर ही जी हासिल हुई थी।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019