Loksabha Election 2019: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री और मौजूदा बीजेपी सांसद किरण खेर को फिर से टिकट दिए जाने पर पर बीजेपी में ही फूट की खबरें सामने आ रही हैं। एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, पंजाब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन किरण खेर को टिकट दिए जाने से नाखुश हैं और इस पर अपना विरोध भी जता चुके हैं।
टंडन इस सीट से किसी और उम्मीदवार को टिकट देने की सिफारिश कर रहे थे। लेकिन चुनाव से कुछ दिन पहले ही किरण का नाम फाइनल किया गया। बता दें कि किरण खेर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पवन बंसल को हराया था। लेकिन अब उन्हें अपनी ही पार्टी का विरोध झेलना पड़ रहा है। इसकी वजह से उनके चुनाव प्रचार पर भी असर पड़ रहा है।
बीते हफ्ते अनुपम खेर अपनी पत्नी किरण खेर के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे तभी एक दुकानदार ने उनके सामने बीजेपी के 2014 का घोषणापत्र रख दिया जिसके बाद अनुपम खेर बिना कुछ जवाब दिए वहां से चले गए। वहीं रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी रैली में खाली कुर्सियां देखने को मिली। यही नहीं शाह के भाषण के बीच से ही समर्थक वहां से जाने लगे थे।
RATE YOUR MP: बतौर सांसद किरण खेर को रेटिंग दें
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य की कुल 13 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं शिरोमणी अकाली दल ने चार तो वहीं बीजेपी ने 2 सीट और कांग्रेस ने तीन सीट हासिल की। वहीं 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी-अकाली गठबंधन को हराकर राज्य में सरकार बनाई। गौरतलब है कि चंडीगढ़ सीट पर सातवें चरण के तहत 19 मई को मतदान होगा। और चुनाव का परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे।
