Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ। मतदान के दौरान बिहार, बंगाल सहित कई अन्य जगहों से मारपीट व झड़प की भी खबरें आयी है। बिहार में पश्चिमी चंपारण से भाजपा उम्मीदवार संजय जायसवाल ने कथित तौर पर कुछ ऐसा कह दिया कि लाठी-डंडे से लैस लोग उन्हें मारने दौड़ पड़े। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह पूरे मामले को शांत करवाया। यह घटना पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज बूथ नंबर 162, 163 के बाहर हुई। यहां दर्जनों की संख्या में बूथ के बाहर लोग हाथ में लाठी-डंडे लिए हुए थे और कथित तौर पर भाजपा प्रत्याशी पर हमला करने की कोशिश में थे। वहीं, भाजपा प्रत्याशी के बॉडीगार्ड ने भी हवा में फायरिंग की।

इस पूरे मामले पर बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा, “एक भड़काऊ बयान दिया गया था, जिसके बाद माहौल गर्म हो गया। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया, अब सब कुछ शांति से चल रहा है। कुछ लोगों के हाथों में लाठियां थीं, सांसद के अंगरक्षक ने भी हवा में फायरिंग की थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है।” बता दें कि संजय जायसवाल यहां से निवर्तमान सांसद हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना बनकटवा के शेखवना गांव की है। लाठी-डंडे से लैस लोग संजय जाससवाल को घेर कर हमला करने की फिराक में थे। सांसद की सुरक्षा में लगे गार्ड ने उन्हें बचाने के लिए फायरिंग भी की। वहीं, सांसद का कहना है कि यहां वोटिंग में गड़बड़ी की सूचना उन्हें मिली थी। शिकायत मिली थी कि कुछ ‘विशेष लोग’ अन्य लोगों को वोट नहीं देने दे रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर वे यहां पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें घेर लिया गया। उन्होंने तत्काल डीएम और एसपी को भी फोन लगाया लेकिन आलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। उनके उपर पत्थरबाजी भी की गई और गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।