Loksabha Chunav 2024: देश में हो रहे आम चुनाव के बीच नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जा रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि चुनावों में जनता का रुख देखकर BJP पूरी तरह से हताश हो चुकी है।

लोकसभा चुनाव के लिए पांच चरणों का मतदान हो चुका है। इन पांच चरणों में 429 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। बाकी के दो चरणों में 115 सीटों पर मतदान होना है। कल यानी 25 मई को छठे चरण में 58 सीटों पर मतदान होना है। इसी बीच अशोक गहलोत ने चुनावी रणनीतिकार और बिहार में जन सुराज के तहत पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर के बहाने बीजेपी पर हमला बोला है।

अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने लिखा ‘चुनावों में जनता का रुख देखकर BJP अब पूरी तरह हताश हो चुकी है। BJP ने अपने सभी नेताओ, समर्थकों और सिंपेथाइजर्स को एक ही भाषा काम में लेने के निर्देश दिए हैं जिसमें वो पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करने का दावा करें और जनता में BJP के पक्ष में भ्रम की स्थिति बन सके। इसी कारण अब प्रशांत किशोर सहित तमाम राजनीतिक विश्लेषकों, अर्थशास्त्रियों एवं पत्रकारों द्वारा भविष्यवाणियों की बाढ़ आ गई है।’

बीजेपी के पक्ष में कर रहे भ्रामक प्रचार

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसको लेकर अशोक गहलोत ने ये प्रतिक्रिया दी है। प्रशांत के इंटरव्यू को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने सियासी वार किया है। अशोक गहलोत ने प्रशांत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह लोग बीजेपी के पक्ष में भ्रामक प्रचार कर रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने बीजेपी को लेकर कही थी ये बात

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 2019 के मुकाबले और भी बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है। यानी 303 से भी ज्यादा लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी। उन्होंने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि पीएम मोदी के खिलाफ और विपक्ष के पक्ष में कोई लहर नहीं है। बीजेपी को सत्ता में आने का रास्ता पूरी तरह से साफ दिखाई दे रहा है।

दरअसल इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 370 पार और एनडीए के 400 पार का नारा दे रही है। हालांकि 4 जून को चुनाव के नतीजों के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।