Lok Sabha Elections: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर कल मतदान होगा। इस सीटों पर प्रदेश की कुछ चर्चित सीटें भी शामिल हैं। अन्य 13 लोकसभा सीटों पर मतदान 26 अप्रैल को होना है। चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएंगे। राजस्थान की गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे।

किस सीट पर कौन है उम्मीदवार?

लोकसभा सीटबीजेपीकांग्रेस
1. चुरू देवेन्द्र झाझड़ियाराहुल कस्वां
2. गंगानगर प्रियंका बालन कुलदीप इंदौरा 
3. सीकर स्वामी सुमेधानंद सरस्वतीअमरा राम (इंडिया गठबंधन)
4. झुंझुनू शुभकरण चौधरी बृजेंद्र ओला
5. जयपुर ग्रामीणराव राजेन्द्र सिंहअनिल चोपड़ा
6. जयपुरमंजू शर्माप्रताप सिंह खाचारियावास
7. अलवर भूपेन्‍द्र यादव ललित यादव 
8. करौली-धौलपुरइंदू देवी जाटवभजन लाल जाटव 
9. दौसाकन्हैया लाल मीणा मुरारी लाल मीणा
10. नागौरज्योति मिर्धा हनुमान बेनीवाल (इंडिया गठबंधन)
11. बीकानेर अर्जुन राम मेघवाल गोविंद राम मेघवाल
12. भरतपुररामस्वरूप कोलीसंजना जाटव

इन सीटों पर है रोचक मुकाबला

राजस्थान की चुरू लोकसभा पर मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है। वजह है मौजूदा सांसद का टिकट कट जाने के बाद पार्टी से बगावत कर देना। दोनों ही उम्मीदवार जाट हैं और सीट पर जाति का प्रभाव भी काफी है। बीजेपी उम्मीदवार देवेन्द्र झाझड़िया भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ी हैं। जबकि राहुल कस्वां दो बार से इस सीट से सांसद बनते रहे हैं। अलवर लोकसभा से कांग्रेस ने ललित यादव को मैदान में उतारा है जबकि उनके सामने बीजेपी के प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव हैं। अलवर लोकसभा में यादव वोटों का प्रभाव है।

बीकानेर लोकसभा से फिलहाल केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सांसद हैं। कांग्रेस ने उनके सामने गोविंद राम मेघवाल को चुनावी मैदान में उतारा है।

कांग्रेस ने भरतपुर लोकसभा से संजना जाटव को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने इस सीट रामस्वरूप कोली को अपना उम्मीदवार बनाया है। संजना जाटव अलवर जिला परिषद् की सदस्य भी रह चुकी हैं। बीजेपी ने इस सीट से मौजूदा सांसद रंजीता कोली का टिकट काट दिया है। रामस्वरूप कोली पहले भी सांसद रह चुके हैं जब 2004 में धौलपुर-बयाना लोकसभा सीट से बतौर बीजेपी उम्मीदवार ही वह जीत कर आए थे। नागौर लोकसभा में इंडिया गठबंधन के हनुमान बेनीवाल के सामने बीजेपी की ज्योति मिर्धा चुनाव लड़ रही हैं। यहां भी चुनाव काफी दिलचस्प माना जा रहा है।