लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है, उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी मैदान में हैं। चौथे चरण के लिए कांग्रेस-बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने प्रचार किए। अब जनता वोट कर 4 जून तक के लिए उम्मीदवारों के भविष्य को ईवीएम में बंद कर देगी। उत्तर प्रदेश की जिन 13 सीटों पर चुनाव होगा उनमें – शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, म‍िश्र‍िख, उन्‍नाव, फरुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच है।

किस सीट पर कौन है उम्मीदवार?

शाहजहांपुर लोकसभा

शाहजहांपुर लोकसभा से बीजेपी ने अरुण कुमार सागर को उम्मीदवार बनाया है। वहीं उनके सामने समाजवादी पार्टी की ज्योतसना गोंड को मैदान में उतारा है, बसपा की ओर से दोदराम वर्मा मैदान में हैं।

कानपुर लोकसभा

कानपुर लोकसभा से बीजेपी ने रमेश अवस्थी को मैदान में उतारा है वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के आलोक मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा ने कुलदीप भदौरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है।

कन्नौज लोकसभा

कन्नौज लोकसभा से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव खुद मैदान में हैं। उनके सामने बीजेपी से सुब्रत पाठक हैं। बसपा ने इमरान बिन जफर को टिकट दिया है।

इटावा लोकसभा

इटावा लोकसभा से बीजेपी की ओर से रमाशंकर कठोरिया मैदान में हैं। उनके सामने समाजवादी पार्टी की ओर से जितेंद्र दोहरे मैदान में हैं। बसपा ने सारिका सिंह को टिकट दिया है।

लखीमपुर खीरी

बीजेपी ने लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी को टिकट दिया है वहीं सपा ने उत्कर्ष वर्मा को मैदान में उतारा है। बसपा ने यहां से अंशय कालरा को उम्मीदवार बनाया था।

अकबरपुर लोकसभा

अकबरपुर लोकसभा से बीजेपी ने देवेंद्र सिंह भोले को मैदान में उतारा है। उनके सामने समाजवादी पार्टी के राजाराम पाल और बसपा के राजेश द्विवेदी चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्नाव लोकसभा

उन्नाव लोकसभा में बीजेपी की ओर से एक बार फिर साक्षी महाराज मैदान में हैं, वहीं उनके सामने समाजवादी पार्टी ने अन्नु टंडन को प्रत्याशी बनाया है तो बसपा ने अशोक पांडेय को उम्मीदवार बनाया है।

म‍िश्र‍िख लोकसभा

बीजेपी ने म‍िश्र‍िख लोकसभा से अशोक रावत को मैदान में उतारा है वहीं सपा की उम्मीदवार संगीता राजवंशी हैं। बसपा ने बीएआर अहिरवार को मैदान में उतारा है।

धौरहरा लोकसभा

धौरहरा लोकसभा से बीजेपी ने रेखा वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने समाजवादी पार्टी से आनंद भदौरिया और बसपा से श्याम किशोर अवस्थी चुनाव लड़ रहे हैं।

हरदोई लोकसभा

हरदोई लोकसभा से बीजेपी ने जयप्रकाश को मैदान में उतारा है वहीं सपा ने ऊषा वर्मा और बसपा ने भीमराम आंबेडकर को मैदान में उतारा है।

सीतापुर लोकसभा

सीतापुर लोकसभा से बीजेपी ने राजेश वर्मा को मैदान में उतारा है, वहीं उनके सामने सपा की ओर से राकेश राठौर और बसपा की ओर से महेंद्र यादव हैं।

फर्रुखाबाद लोकसभा

फर्रुखाबाद लोकसभा से बीजेपी ने मुकेश राजपूत को मैदान में उतारा है। वही समाजवादी पार्टी ने यहां से डॉ नवल किशोर और बसपा ने क्रान्ति पांडेय को मैदान में उतारा है।

बहराइच लोकसभा

बहराइच लोकसभा से बीजेपी ने आनंद गौंड को मैदान में उतारा है। सपा ने रमेश गौतम और बसपा ने ब्रजेश सोनकर को प्रत्याशी बनाया है।