चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पूरा चुनाव 7 चरणों में होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी। दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां 20 मई, छठवां 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। वहीं, चुनाव परिणाम 4 जून 2024 को आएंगे। इस कड़ी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना आज जारी होगी। इस चरण में 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे।
इसके साथ ही पहले चरण में जिन राज्यों की लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं, उन पर प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। पहले चरण के लिए नामांकन 27 मार्च 2024 तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन की जांच 28 मार्च को की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है।
बिहार में बढ़ी नामांकन की तारीख
हालांकि, बिहार में पहले चरण में जिन लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है, उनके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख त्योहार की वजह से बढ़ाकर 28 मार्च की गई है। बिहार की 40 में से चार लोकसभा सीट पर मतदान प्रथम चरण में होगा। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। बिहार के लिए यह तारीख 30 मार्च है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है, वहीं बिहार में प्रथम चरण की चार सीट के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया दो अप्रैल तक जारी रहेगी।
पहले चरण में इन सीटों पर मतदान
गौरतलब है कि पहले चरण में तमिलनाडु की 29, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड, असम और महाराष्ट्र की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय की 2 और छत्तीसगढ़, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और पुड्डुचेरी की 1 सीट पर मतदान होगा।
चुनाव आयोग सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों में पर्याप्त सशस्त्र पुलिस बल तैनात कर रहा है। सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे हैं, जो सातों दिन और चौबीस घंटे काम करेंगे। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा रखी जाएगी। आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी पुलिस थाने अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में लाइसेंसी हथियारों को जमा करवा रहे हैं। वहीं, आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है।