लोकसभा चुनाव के करीब आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में भी सियासी पारा हाई है। हिमाचल में तो कांग्रेस सरकार गिरने तक की बातें होने लगी हैं। हालांकि कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि उनके पास सभी विधायकों का समर्थन है और सुखविंदर सिंह सुक्खू ही सीएम पद पर बने रहेंगे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 3 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और संभव है कि बीजेपी भी 100 उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही कर सकती है। सपा ने भी उत्तर प्रदेश में कुछ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने पर हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा,”अभी इस पर मेरा कुछ भी कहना सही नहीं है। हमारे पर्यवेक्षक यहां आए हैं और उन्होंने स्थिति को देखा और समझा है। स्पीकर ने यह फैसला लिया है, इसलिए, मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए इस पर कोई टिप्पणी करना सही है। जैसा कि मैंने कहा हम पर्यवेक्षकों से बात करेंगे और हम देखेंगे कि आगे की कार्रवाई क्या होगी।”
#WATCH | On disqualification of six Congress MLAs, Himachal Pradesh minister Vikramaditya Singh says, "It is not right for me to say anything on this as of now. Our Observers have come here and they have witnessed and understood the situation. The speaker has taken this decision.… pic.twitter.com/gMV8J1jsQg
— ANI (@ANI) February 29, 2024
हिमाचल प्रादेश विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह ने कहा कि कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने वाले छह विधायकों ने अपने दलबदल विरोधी कानून के प्रावधानों की खिलाफ काम किया है इसलिए मैं घोषणा करता हूं कि छह लोग तत्काल प्रभाव से हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य नहीं रहेंगे।
#WATCH | Himachal Pradesh Assembly Speaker Kuldeep Singh Pathania says, "Six MLAs, who contested on Congress symbol, attracted provisions of anti-defection law against themselves…I declare that the six people cease to be members of the Himachal Pradesh Assembly with immediate… pic.twitter.com/QQt92aM10v
— ANI (@ANI) February 29, 2024
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया गया है। राज्यसभा चुनाव में पार्टी लाइन से अलग हटकर वोट डालने के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप कुमार ने पूर्वी दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि इस क्षेत्र के लोग मेरे परिवार की तरह हैं। मैं इस क्षेत्र से विधायक रहा हूं। यहां के लोग कहते हैं कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में अपने सांसद को नहीं देखा है।
VIDEO | Here's what Aam Aadmi Party leader Kuldeep Kumar said on party naming him as Lok Sabha election candidate from East Delhi seat.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 29, 2024
"People of this area are like my family. I have been an MLA from this area. People here say that they haven't seen their MP in the last 10… pic.twitter.com/KiXifGVsXa
हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थक शिमला में एक लॉज के बाहर इकट्ठा हुए।
#WATCH | Supporters of Himachal Pradesh minister Vikramaditya Singh and state Congress chief Pratibha Singh gather outside a Lodge in Shimla. pic.twitter.com/MHTtrQLwrf
— ANI (@ANI) February 29, 2024
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला में सभी कांग्रेस विधायकों की ‘ब्रेकफास्ट मीटिंग’ बुलाई है। विधायक आशीष बुटेल ने कहा–यह एक महत्वपूर्ण बैठक है। देखते हैं क्या होता है। यह एक अनौपचारिक बैठक है।
#WATCH | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu has called a 'breakfast meeting' of all Congress MLAs, today in Shimla.
— ANI (@ANI) February 29, 2024
MLA Ashish Butail says, "It is an important meeting. Let's see what happens…This is an informal meeting…" pic.twitter.com/cMc8lmsLdl