उत्तर प्रदेश के बदायूं में अखिलेश यादव ने एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला और किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाया। बदायूं में सपा ने अपने वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाया है जिनका मुकाबला बीजेपी के दुर्विजय सिंह शाक्य और बसपा के उम्मीदवार मुस्लिम खान से होगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया इसलिए किसान बड़ी तादाद में आत्महत्या करने पर मजबूर हुए।

क्या बोले अखिलेश यादव?

किसानों के आत्महत्या करने के मामले को प्रमुखता से उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा,” एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। यह बीजेपी वाले बताएं कि इन 10 सालों में बीजेपी ने उद्योगपतियों का साथ दिया या किसानों का साथ दिया। अगर बीजेपी ने किसानों का साथ दिया होता तो एक लाख किसानों को आत्महत्या नहीं करना पड़ता। बीजेपी ने उद्योगपतियों और कारोबारियों का कर्ज माफ किया लेकिन किसानों का नहीं किया।” इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो सबसे पहला काम किसानों की कर्जमाफ़ी का करेगी।

‘नौजवानों भी परेशान’

अखिलेश यादव ने इस दौरान पेपर लीक का मामला भी उठाया और कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों की तरह नौजवान भी परेशान हैं और लगातार पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं, अब तक 10 से ज़्यादा पेपर लीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा में अखिलेश यादव ने प्रचार के दौरान यह बातें कहीं।

बदायूं बीजेपी ने दुर्विजय सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को मौका दिया है। जबकि बहुजन समाज पार्टी ने मुस्लिम खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि यहां मुकाबला काफी दिलचस्प होगा।