Lok Sabha Elections 2019: केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह गुरुवार (4 अप्रैल, 2019) को बीबीसी हिंदी को दिए एक साक्षात्कार में मोदी की सेना वाली टिप्पणी पर विवादों में घिर गए। हालांकि बाद में उन्होंने इस तरह की टिप्पणी से साफ इनकार किया है। बीबीसी हिंदी की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि जो कोई भी भारतीय सेना को मोदी की सेना कहता है वह देशद्रोही है। अब अपने बयान से विवादों में घिरे वीके सिंह ने गुरुवार को एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने बीबीसी हिंदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया और उनके बयान को गलत तरह से पेश करने का आरोप लगाया। सिंह ने कहा, ‘बीबीसी ने वहीं किया जिसके लिए मैंने Presstitute शब्द दिया था। मैंने जो कहा वह मेरे पास रिकॉर्ड है। लगता है रिपोर्टर सो रहा था या उसने जान बूझ कर कट पेस्ट कर गलत बयान बनाया। वाल डन जुगल – कितना पैसा मिला ??’
वीके सिंह द्वारा उनके बयान को गलत तरह से पेश करने का आरोप लगने के बाद बीबीसी हिंदी ने उन्हीं के ट्वीट में एक वीडीयो शेयर किया है। ट्वीट में बीबीसी हिंदी ने लिखा है, ‘केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता वीके सिंह का ‘मोदी जी की सेना’ पर दिए उस बयान का अनकट वीडियो। पूरा इंटरव्यू ये रहा।’ साक्षात्कार में पत्रकार ने सिंह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के उस बयान पर सवाल किया, जिसमें उन्होंने ‘ये मोदी जी की सेना’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।
@BBCHindi ने वही किया जिसके लिये मैंने presstitute शब्द दिया था । मैंने जो कहा वह मेरे पास रिकार्ड है । लगता है रिपोर्टर सो रहा था या उसने जान बूझ कर कट पेस्ट कर ग़लत बयान बनाया । वाल डन जुगल – कितना पैसा मिला ??
— Chowkidar Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) April 4, 2019
वीडियो में भाजपा नेता कह रहे हैं, ‘अगर कोई कहता है कि भारत की सेना मोदी जी की सेना है तो वो गलत ही नहीं है, वो देशद्रोही भी है। भारत की सेनाएं भारत की ही हैं। वो किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं हैं। भारत की सेना तटस्थ हैं। अपने आप इसमें सक्षम है कि वो राजनीति से दूर रहे।’ वीडियो में सिंह आगे कहते नजर आ रहे हैं, ‘मुझे नहीं मालूम कौन ऐसी बात कर रहा है। एक दो लोग हैं, जिनके मन में ऐसी बातें आती हैं। चूंकि उनके पास और कुछ कहने को है नहीं।’
यहां देखें वीडियो-
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता @Gen_VKSingh का ‘मोदी जी की सेना’ पर दिए उस बयान का अनकट वीडियो. पूरा इंटरव्यू ये रहा https://t.co/5SGMavGdUD pic.twitter.com/ZFxFlhCe7U
— BBC News Hindi (@BBCHindi) April 4, 2019
