Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने अंतिम चरण में पहुंचते जा रहे हैं वैसे-वैसे जेल में बंद आरजेडी चीफ लालू यादव के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच प्रतिद्वंदिता बढ़ती जा रही है। दोनों भाईयों के बीच तल्खी भी लगातार बढ़ती जा रही है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप, जो वर्तमान में अपने वैवाहिक जीवन में विवादों के कारण परिवार से अलग हो गए हैं, ने अपने भाई के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। जहानाबाद में अपने उम्मीदवार चंद्र प्रकाश के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी पर खूब निशाना भी साधा। लालू के जेल जाने के बाद पार्टी की कमान तेजस्वी के हाथों में ही है। तेज प्रताप ने खुद की तुलना लालू यादव से भी की।
गुरुवार (2 मई, 2019) को न्यूज एजेंसी एएनआई ने तेज प्रताप के हवाले से बताया, ‘लालू यादव बहुत ही ऊर्जावान व्यक्ति हैं। वह एक दिन में 10 से 12 सभाओं में शामिल होते थे। मगर अब नेता दिन दो से चार कार्यक्रम के बाद ही बीमार हो जाते हैं।’ बता दें कि खराब स्वास्थ्य के चलते तेजस्वी ने हाल के दिनों में अपनी कई पूर्व नियोजित रैलियां स्थगित कर दीं। माना जा रहा है कि उनका यह बयान तेजस्वी यादव के लिए ही था।
गौरतलब है कि रैली के दौरान तेजप्रताप ने यह भी दावा किया कि वह बिहार के दूसरे लालू यादव थे। उन्होंने कहा, ‘मैं लालू यादव का खून हूं। वो हमारे आदर्श होने के साथ-साथ गुरू भी हैं। मैं बिहार में दूसरा लालू यादव हूं।’ रैली में छोटे भाई तेजस्वी का नाम लिए बिना कहा कि चापलूसों को पार्टी ने टिकट दिया है। चुनाव में आरजेडी उम्मीदवारों को चुनने की जिम्मेदारी लालू यादव ने तेजस्वी को सौंपी। मगर जहानाबाद में पसंद के उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलने पर तेज प्रताप नाराज हो गए और उन्होंने चंद प्रकाश को अपनी नई पार्टी की तरफ से उम्मीदवार घोषित कर दिया। रैली में उन्होंने आगे कहा कि जहानाबाद सीट से चंद्र प्रकाश ही विजयी होंगे। एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से उनकी जीत होगी।
