PM Narendra Modi Rally, Loksabha Elections 2019 Live Updates: शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश और असम में जनता को संबोधित किया। जिसके बाद अब वो त्रिपुरा के अगरतला जनता को संबोधित कर रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने जनता को संबोधित करने से पहले महाराज बीर बिक्रम किशोर मनिक्या बहादुर की मूर्ति का अनावरण किया।

गौरतलब है कि पीएम नरेन्द्र मोदी दो दिन के पूर्वोत्तर दौरे पर हैं। ऐसे में शुक्रवार शाम को जब पीएम मोदी गुवाहटी पहुंचे तो राजभवन जाने के रास्ते में उन्हें काले झंडे दिखाए गए। बता दें ये काले झंडे के साथ ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) ने प्रदर्शन किया और नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ नारेबाजी की।

Live Blog

Highlights

    17:48 (IST)09 Feb 2019
    महामिलावट वालों को भी पता है सच्चाई: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा- महामिलावट के सभी साथी जान चुके हैं कि देश के युवा, देश के गरीब, देश के किसान को अपनी आकांक्षाएं मोदी में ही दिखती हैं।

    17:46 (IST)09 Feb 2019
    समाज के हर हिस्से का रखा ध्यान: पीएम मोदी

    मोदी ने अपने बजट का जिक्र करते हुए कहा- हाल के बजट में, हमने समाज के हर उस हिस्से का ध्यान रखा है जो पिछली सरकार के दौरान अकल्पनीय था।

    17:18 (IST)09 Feb 2019
    गोमती नदी में चलेगा जहाज

    पीएम मोदी ने त्रिपुरा के विकास की बात करते हुए कहा- हमने गोमती नदी को गहरा करके उसमें जहाज चलाने का फैसला किया है। यहां की सरकार ने डिजिटल टेक्नॉलजी के माध्यम से लोगों का जीवन आसान बनाने का काम किया है। इंटरनेट से जनता को सुविधाएं देने का काम तेज गति से चल रहा है।

    17:16 (IST)09 Feb 2019
    HIRA मॉडल का पीएम मोदी ने किया जिक्र

    पीएम मोदी ने हीरा मॉडल का जिक्र करते हुए कहा- जब मैंने राज्य के चुनावों के दौरान पिछली बार दौरा किया, तो मैंने HIRA मॉडल का जिक्र किया था। हीरा मतलब -हाईवे, आईवे, रेलवे, एयरवे। आज उद्घाटन की गई सभी अवसंरचना परियोजनाएं HIRA मॉडल का प्रतिबिंब हैं।

    17:14 (IST)09 Feb 2019
    हर सवाल का जवाब, मोदी को गाली दो, मोदी को जोर से गाली दो

    पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्ष पर हमला करते हुए कहा- जब भी इनसे किसान के बारे में पूछो तो ये मोदी को गाली देते हैं, इनसे देश के विकास के बारे में पूछो तो मोदी को और बड़ी गाली देते हैं।

    17:11 (IST)09 Feb 2019
    त्रिपुरा बनेगा दक्षिण पूर्व एशिया का द्वार

    पीएम मोदी ने त्रिपुरा का जिक्र करते हुए कहा- त्रिपुरा, जो राज्य एक भू-भाग क्षेत्र होने के बहाने विकास से वंचित था, को अब दक्षिण पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है।

    17:05 (IST)09 Feb 2019
    दिल्ली में मजबूर सरकार बनाने की कोशिश कर रहे महामिलावट वाले

    पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि महामिलावट वाले मिलकर एक मजबूर सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें मजबूत सरकार से दिक्कत है। लेकिन इस देश को मजबूर नहीं मजबूत सरकार चाहिए।

    16:58 (IST)09 Feb 2019
    देश के विकास की मुख्यधारा से अब जुड़ रहा है त्रिपुरा

    पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पुरानी सरकार ने प्रदेश को देश से अलग करके रखा था। ऐसे में मोदी सरकार ने विकास का काम करते हुए राज्य को देश की मुख्यधारा से जोड़ा।इसमें 'हीरा' मॉडल ने काफी मदद की।

    16:56 (IST)09 Feb 2019
    मोदी सरकार ने त्रिपुरा में बनाया इतिहास: पीएम मोदी

    दिल्ली में भाषण झाड़ने वाले नेता ने अपनी सरकार में किसानों की मदद तक नहीं कर पाए। ऐसे में हमारी सरकार ने इतिहास में पहली बार एमएसपी के आधार पर पहली बार त्रिपुरा राज्य में किसानों से धान खरीदा गया।इसके अलावा, 7 वें वेतन आयोग की सिफारिश लागू की गई थी

    16:54 (IST)09 Feb 2019
    11 महीने पहले जो आजादी मिली उसका सुख आपके चेहरे पर दिख रहा: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि 11 महीने पहले जो आपको आजादी मिली है। उसका सुख आपके चेहरे पर नजर आ रहा है।

    16:51 (IST)09 Feb 2019
    6 समुदायों को जनजाति का दर्जा देने का काम कर रही भाजपा

    हमारी सरकार, असम एकॉर्ड के अनुरूप 6 समुदायों, आहुम, मौटक, मौढ़न, शुटिया, कुश राजवंशी और शाह जनगोष्टी को जनजाति का दर्जा देने पर काम कर रही है। इन्हें Tribe का दर्जा देते समय, वर्तमान जनजातियों के हितों और अधिकारों की भी पूरी तरह रक्षा की जाएगी

    16:34 (IST)09 Feb 2019
    नागरिकता संशोधन का किया पीएम मोदी ने जिक्र

    नागरिकता संशोधन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा- नागरिकता संशोधन का विषय सिर्फ असम या नॉर्थ ईस्ट से जुड़ा नहीं है, बल्कि देश के अनेक हिस्सों में मां भारती पर आस्था रखने वाली ऐसी संताने हैं, ऐसे लोग हैं जिनको अपनी जान बचाकर भारत आना पड़ा है।

    16:00 (IST)09 Feb 2019
    मोदी सरकार का किया बखान

    पीएम मोदी ने अपनी सरकार का बखान करते हुए कहा- सरकार बनने के मात्र 1 वर्ष के अंदर ही वर्षों से लटकी वन रैंक- वन पेंशन योजना को लागू करने का काम मोदी सरकार ने किया है।

    15:41 (IST)09 Feb 2019
    पाकिस्तानी-अफगानिस्तानियों को बताया भारत का हिस्सा

    पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन पर ही बात करते हुए कहा- चाहे वो पाकिस्तान से आए हों, अफगानिस्तान से आए हों या फिर बांग्लादेश से, ये 1947 से पहले भारत का ही हिस्सा थे, जब आस्था के आधार पर देश का विभाजन हुआ। हमसे अलग हुए देशों में जो अल्पसंख्यक यानि हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध पारसी और ईसाई, वहां रह गए थे उनको संरक्षण देना हमारा दायित्व है।

    15:36 (IST)09 Feb 2019
    जनता को पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद

    जनता को धन्यवाद कहते हुए पीएम मोदी ने कहा- असम और उत्तर पूर्व के लोगों के साथ मेरा विशेष लगाव है। आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जितना अधिकार आपका मुझ पर है, उतना ही दायित्व मेरा भी आपके प्रति है।

    15:16 (IST)09 Feb 2019
    चौकीदारी की चौकसी से भ्रष्टाचारी हैं बौखलाए: पीएम मोदी

    एक बार फिर से खुद को चौकीदार कहते हुए पीएम मोदी ने कहा- ये पूरा देश देख रहा है कि चौकीदार की चौकसी से कैसे भ्रष्टाचारी बौखलाए हुए हैं और सुबह-शाम मोदी-मोदी के नाम की रट लगाए हुए हैं।

    14:55 (IST)09 Feb 2019
    राहुल बाबा के नाम से कांग्रेस पर पीएम मोदी ने किया हमला

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लेकर पीएम मोदी ने हमला करते हुए कहा- 55 साल तक राहुल बाबा के परिवार ने शासन किया है। मगर देश में कोई परिवर्तन नहीं आया। मोदी जी ने सिर्फ 55 महीने काम किया और कांग्रेस के 55 साल में जो न हो सका था, उसे पूरा किया है।

    14:44 (IST)09 Feb 2019
    भाजपा सरकार के भारत रत्न फैसले पर गर्व है: पीएम मोदी

    पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत रत्न पर भाजपा के फैसले के लिए गर्व जाहिर करते हुए कहा- आज मुझे गर्व है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय ही असम के दो सपूतों, गोपीनाथ बोरदोलोई और भुपेन हजारिका को भारत रत्न देने का काम किया गया है।

    14:32 (IST)09 Feb 2019
    भारत रत्न कुछ लोगों के लिए बुक क्यों ?

    पीएम मोदी भारत रत्न का जिक्र करते हुए कहा- आखिर ऐसा क्यों रहा कि कुछ लोगों के लिए जन्म लेते ही उनके लिए भारत रत्न तय हो जाता था और देश के मान-सम्मान के लिए जिन्होंने जीवन लगा दिया उनको सम्मानित करने के लिए दशक लग जाते थे?

    14:24 (IST)09 Feb 2019
    पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

    पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- BC और AD यानि बिफोर कांग्रेस और आफ्टर डायनेस्टी का ही गौरवगान करने वालों से मैं आज यहां से पूछना चाहता हूं कि आखिर आपने भारत के सच्चे रत्नों को न पहचानने का कुटिल खेल दशकों तक क्यों खेला।

    14:13 (IST)09 Feb 2019
    असम पहुंचे पीएम मोदी की विकास की बात से शुरुआत

    पीएम मोदी ने असम में अपने संबोधन को विकास के मुद्दे से शुरू किया और कहा- आज नॉर्थ ईस्ट के विकास में नया इतिहास जुड़ रहा है। थोड़ी देर पहले ही असम और नॉर्थ ईस्ट के विकास से जुड़े हज़ारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है।

    14:01 (IST)09 Feb 2019
    प्रकृति ने दिया है तोहफा, नए एयरपोर्ट- रेल लाइन से बढ़ेगा टूरिस्म

    पीएम मोदी ने कहा, अरुणाचल के लिए ना तो प्रकृति ने कोई कमी छोड़ी है और ना ही अध्यात्म और आस्था से जुड़े स्थानों की यहां कमी है। नए एयरपोर्ट बनने से, नई रेल लाइन बिछने से, यहां देश विदेश के टूरिस्टों की संख्या भी बढ़ेगी। इससे युवाओं के लिए रोज़गार के अनेक नए अवसर बनेंगे।

    13:46 (IST)09 Feb 2019
    पीएम मोदी ने सरकार का किया बखान

    पीएम मोदी ने अपनी सरकार का बखान करते हुए कहा- हमारी सरकार विकास की पंचधारा: बच्चों की पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।

    13:20 (IST)09 Feb 2019
    सस्ती हवाई यात्रा के लिए हरसंभव प्रयास: पीएम मोदी

    सस्ती हवाई यात्रा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ महीने पहले ही अरुणाचल के लिए कमर्शियल फ्लाइट्स शुरू की गई थीं, अब इस एयरपोर्ट के विस्तार से आपको दोहरा लाभ होने वाला है। हमारी सरकार का प्रयास है कि उड़ान योजना के तहत बहुत ही सस्ती हवाई यात्रा का और अधिक फायदा अरुणाचल प्रदेश के आप सभी को मिल सके।

    13:03 (IST)09 Feb 2019
    देश से अरुणाचल को जोड़ रही भाजपा

    पीएम मोदी ने कहा- हाल ही में ब्रह्मपुत्र पर देश के सबसे बड़े रेल-रोड ब्रिज, बोगीबील पुल का भी लोकार्पण किया जा गया था। इससे भी अरुणाचल प्रदेश के अनेक क्षेत्रों को बहुत लाभ मिल रहा है। प्रदेश में कनेक्टिविटी चाहे गांव की हो, शहर की हो, या फिर देश के दूसरे हिस्सों से, केंद्र सरकार हज़ारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है।

    12:45 (IST)09 Feb 2019
    मोदी सरकार की प्रदेश को 'अरुण प्रभा' की भेंट

    पीएम मोदी ने प्रदेश को 24 घंटे के टीवी चैनल की सौगात देते हुए कहा- हमारी सरकार ने अरुणाचल की संस्कृति को ताकत देने के लिए यहां के अपने 24 घंटे के टीवी चैनल अरुण प्रभा को लॉन्च किया है।

    12:30 (IST)09 Feb 2019
    110 मेगावाट की 12 हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजनाओं की शुरुआत

    पीएम मोदी ने बिजली प्रोडक्शन का मुद्दा उठाते हुए कहा- हम बिजली उत्पादन पर जोर दे रहे हैं। आज 110 मेगावाट की 12 हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिससे न केवल अरुणाचल प्रदेश बल्कि आसपास के राज्यों को भी मदद मिलेगी।

    12:17 (IST)09 Feb 2019
    रेलवे से जुड़ा ईटानगर, जारी है ट्रांस अरुणाचल हाईवे का काम

    पिछले दो वर्षों में, लगभग 1000 गांव सड़कों के माध्यम से जुड़े हुए हैं। ट्रांस अरुणाचल हाईवे का काम भी प्रगति पर है। पूर्वोत्तर राज्यों की सभी राजधानियों को जोड़ने के प्रयास में, ईटानगर को भी रेलवे के साथ जोड़ा गया है।

    12:01 (IST)09 Feb 2019
    राज्य को मिली एयरोपोर्ट की सौगात

    तेजु एयरपोर्ट के बारे में जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा- तेजु हवाई अड्डा 50 वर्षों में बनाया गया था, लेकिन किसी भी सरकार ने इस राज्य के लोगों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए कोई कल्पना नहीं की थी। हमने लगभग 125 करोड़ रुपये खर्च करके हवाई अड्डे का विस्तार किया।

    11:40 (IST)09 Feb 2019
    बिना नॉर्थ ईस्ट के न्यू इंडिया संभव नहीं: पीएम मोदी

    पिछली सरकारों ने दशकों से इस राज्य की उपेक्षा की है लेकिन हम इसे बदलने के लिए यहां हैं। न्यू इंडिया तभी बन सकता है जब नॉर्थ ईस्ट को अच्छी तरह से विकसित किया जा सके।

    11:25 (IST)09 Feb 2019
    पीएम नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को दी कई सौगातें

    प्रदेश को कई सौगातें देते हुए पीएम मोदी ने कहा- आज मुझे 4,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करने का अवसर मिला। राज्य में 13,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त परियोजनाएं चल रही हैं। हमारी सरकार ने अरुणाचल प्रदेश को 44,000 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया जो कि पिछले सरकार द्वारा प्रदान की गई राशि का दोगुना है।

    11:18 (IST)09 Feb 2019
    अरुणाचल प्रदेश उगते सूरज की भूमि है: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में जनता को संबोधित करना शुरू किया और कहा- अरुणाचल प्रदेश उगते सूरज की भूमि है। यह देश का एक विश्वास है।

    11:08 (IST)09 Feb 2019
    गुवाहटी में लगे 'मोदी वापस जाओ' के नारे, दिखाए गए काले झंडे

    गौरतलब है कि पीएम नरेन्द्र मोदी दो दिन के पूर्वोत्तर दौरे पर हैं। ऐसे में शुक्रवार शाम को जब पीएम मोदी गुवाहटी पहुंचे तो राजभवन जाने के रास्ते में उन्हें काले झंडे दिखाए गए। बता दें ये काले झंडे के साथ ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) ने प्रदर्शन किया और नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ नारेबाजी की। विस्तार से पढ़ें

    11:00 (IST)09 Feb 2019
    ममता बनर्जी पर किया था हमला

    पीएम मोदी ने जलपाईगुड़ी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दीदी को चायवालों से दिक्कत क्यों है ? इसके साथ ही पीएम मोदी ने उनके और पश्चिम बंगाल के बीच चाय को कॉमन फैक्टर बताते हुए कहा कि दीदी को दिल्ली जाने की जल्दी है, टीएमसी और लेफ्ट को आपकी चिंता नहीं है और वो आपको लुटने के लिए छोड़कर जाना चाहती हैं।

    10:44 (IST)09 Feb 2019
    छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के बाद पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गरजे पीएम नरेन्द्र मोदी

    2019 लोकसभा चुनावों को लेकर पीएम मोदी 5 दिन में 10 राज्यों में रैली करने के लिए निकले हैं। ऐसे में कल जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रैली की तो वहीं आज पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में रैली करेंगे।