Lok Sabha Election 2019: बीजेपी की विजय संकल्प रैली के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ के बाद उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पलायन इस क्षेत्र की सबसे कड़वी सच्चाई है। बता दें कि रुद्रपुर से पहले पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के मेरठ गए थे। वहीं, इस रैली के बाद जम्मू जाएंगे। उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह असम में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि पलायन उत्तराखंड की सबसे कड़वी सच्चाई है। इसे कोई नकार नहीं सकता। यहां के नौजवानों को पलायन करने के लिए मजबूर किसने किया था? घोटालों की वजह से उत्तराखंड की छवि खराब हो गई थी। कांग्रेस के कल्चर ने उत्तराखंड को तबाह कर दिया था। जब आपने इस चौकीदार को अवसर दिया तो मैंने उत्तराखंड के कोने-कोने तक विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास किया। हालांकि, शुरुआती तीन साल में यहां की कांग्रेस सरकार ने मेरे प्रयासों पर अड़ंगा लगाने का हर प्रयास किया।
Highlights
पीएम मोदी ने कहा कि पलायन उत्तराखंड की सबसे कड़वी सच्चाई है। इसे कोई नकार नहीं सकता। यहां के नौजवानों को पलायन करने के लिए मजबूर किसने किया था? घोटालों की वजह से उत्तराखंड की छवि खराब हो गई थी। कांग्रेस के कल्चर ने उत्तराखंड को तबाह कर दिया था। जब आपने इस चौकीदार को अवसर दिया तो मैंने उत्तराखंड के कोने-कोने तक विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास किया। हालांकि, शुरुआती तीन साल में यहां की कांग्रेस सरकार ने मेरे प्रयासों पर अड़ंगा लगाने का हर प्रयास किया।
प्रधानमंत्री मोदी बोले, ‘‘कैसे इन्होंने यूपी के नौजवानों के भविष्य को ठगा है? क्या आप नहीं जानते हैं? अब जो भर्तियां हो रही हैं, उससे पश्चिमी यूपी के साथियों को लाभ हो रहा है। बीएसपी के शासन में चीनी मिलें कारोबारियों को बेच दी गईं। सपा के शासन में गन्ना किसानों को पैसा पाने के लिए अपमानित होना पड़ता था। सपा की सरकार ने 35 हजार करोड़ कर्ज योगी जी के लिए छोड़ दिया था, इसका भुगतान हो चुका था। गन्ना किसान एक साल गन्ना बेचता था और भुगतान कभी एक साल बाद तो कभी दो साल बाद मिलता था। गन्ना किसानों का बकाया और मैं भरोसा दिलाता हूं आपकी एक-एक पाई दिलाई जाएगी और बहुत जल्द दिलाई जाएगी। देश का किसान हमारे लिए अन्नदाता है। लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने की मांग को हमने पूरा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2019 में चुनाव और शानदार होने वाला है। बोर्ड बदलने से दुकानें नहीं बदलतीं। इनकी राजनीति महत्वाकांक्षा का दुष्परिणाम आपको सहने पड़े। सपा के शासन काल में हुए दंगों का दंश आप लोग झेल रहे हैं। लोग अपना घर छोड़कर भागे थे। गुंडाराज किस तरह से कायम था। ये वही लोग हैं, जो तीन तलाक के खिलाफ कानून का विरोध करते थे। तीन तलाक की वजह से महिलाओं की हत्या नहीं होती। क्या दिमाग है इन लोगों का? पिछले चुनाव में ऐसे ही लोगों के दबाव में मुस्लिम महिलाओं को वोट देने के लिए आगे नहीं निकलने दिया गया था।
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘अब सोचिए, जिस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने के लिए बहनजी ने जीवन के दो दशक लगा दिए। अब उसी से हाथ मिला लिया। जिस दल के नेता बहनजी को गेस्टहाउस में भी खत्म कर देना चाहते थे, अब वे साथी बन गए। यूपी में तो सबकुछ इतनी जल्दी हो रहा है कि पूछिए मत। पिछले चुनाव में दो लड़कों का खेल देखा। इन दोनों लड़कों से बुआ-बबुआ तक पहुंचने में जो तेजी दिखाई गई, बड़ी गजब है। इन लोगों के लिए सत्ता से बढ़कर कुछ भी नहीं है। यूपी को लूटो, बारी-बारी का नारा बना रखा था। इसी नारे पर ये लोग सालों तक चलते रहे। 2014 और 2017 में यूपी के लोग इन्हें दिखा चुके हैं कि यूपी को जातियों में बांटने की कोशिश अब सफल नहीं होगी। सब जान गए हैं कि जब देश बचेगा तो ही समाज बचेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरठ-दिल्ली के बीच मेट्रो ट्रेन जैसा सिस्टम बन जाएगा। यहां से दिल्ली की दूरी करीब एक घंटा ही रह जाएगी। मेरठ से प्रयागराज तक हाईवे बन रहा है। मेरठ को एयरवे कनेक्टिविटी के लिए लाया जा रहा है। उड़ान योजना काम कर रही है। यहां की स्पोर्ट इंडस्ट्री को मजबूत कर रहे हैं, पहले की सरकारों की नीयत ठीक नहीं होती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि विपक्ष ने अंतरिक्ष में देश की उपलब्धि को नजरदांज किया। उन्होंने कहा, ‘‘साथियों, अगर कोई थिएटर में नाटक देखने जाता है तो वहां क्या सुनाई देता है? सेट तैयार है, सेट लगा दो। सेट की सजावट, वहां कॉमन होता है। कुछ बुद्धिमान लोग ऐसे हैं, जो कन्फ्यूज हो गए और समझे कि मैं थिएटर के सेट की बात कर रहा हूं। ऐसे बुद्धिमान पर रोएं या हंसे। उन्हें थियेटर के सेट और एंटी-सेट की समझ तक नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘मैं किसी तरह का बोझ नहीं लेकर चलता। बोझ रखूं भी तो मेरे पास अपना है क्या? जो कुछ भी है, देश का दिया हुआ है। जो देश ने दिया, जितना दिया, वह बहुत कुछ है। चिंता तो उन्हें होती है, जो कुछ खोने से डरता है, जिसको वंश और विरासत के बारे में सोचना है। नीयत में खोट उसके आती है, जो अपने परिवार के हित के बारे में सोचता है।
पीएम मोदी बोले, ‘‘वे सबूत मांग रहे हैं, मेरे देश के सपूत सबसे बड़े सबूत हैं। जो सबूत मांगते हैं, वो सपूत को ललकारते हैं। 26 फरवरी की वो तारीख, जिसके बारे में सोचकर भी आतंक के सरपस्तों की रूह कांप रही है। 26 फरवरी को हमारे देश के वीर सैनिकों ने पराक्रम किया। अगर उसमें थोड़ी-सी गड़बड़ हो जाती तो क्या होता? थोड़ा ऊपर-नीचे हो जाता तो ये लोग मेरे साथ क्या करते? पुतले जलाते, इस्तीफा देने के लिए कहते, गालियां देते, काले झंडे दिखाते। ये कोई चुप नहीं बैठते। अगर ऐसा होता तो सारा दोष किसको देते, मोदी को ही देते न? भाइयों और बहनों, आप आश्वस्त रहिए, मैं देश के लिए अपना सब-कुछ दांव पर लगाने वाला व्यक्ति हूं। कोई भी राजनीतिक दबाव, कोई भी अंतरराष्ट्रीय आपके इस चौकीदार को डिगा पाएगा। न ही कोई डरा पाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘अगर इन महामिलावटी लोगों को जरा भी मौका मिल गया तो देश को पुरानी स्थिति में जाने में जरा भी देर नहीं लगेगी। ये कितने बेचैन हैं, ये कितने बौखलाएं हैं, दो महीने से देश साफ देख रहा है। जो लोग कुछ दिन पहले तक इस चौकीदार को चुनौती देते थे, वे अब रोते फिर रहे हैं। मोदी ने ये क्यों किया? मोदी ने वो क्यों किया? ये मोदी ने पाकिस्तान में आतंकियों को घर में घुसकर क्यों मारा? ये मोदी ने आतंकियों के अड्डों को क्यों नष्ट किया? रो रहे हैं। साथियों, एक गंभीर बात की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं ये सारे महामिलावटी लोग ‘आज कौन पाकिस्तान में ज्यादा पापुलर होगा और कौन पाकिस्तान में हीरो बनेगा’ इसकी प्रतियोगिता में लग गए हैं। वहां मीडिया में छाए हुए हैं। देश को हिंदुस्तान के हीरो चाहिए या पाकिस्तान के?
प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ में कहा, ‘‘योगी जी से पहले उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी। तब बेटियों को इंसाफ मिलता था क्या? इनकी सरकार में गुंडे और बदमाश बेलगाम थे या नहीं? जब से योगी जी की सरकार आई है, तब से गुंडों और बदमाशों में डर है, भय है। बेटियों के साथ अत्याचार करने वाले आज सौ बार सोचते हैं, क्योंकि आज आपके इस चौकीदार ने ऐसे लोगों को फांसी तक का प्रावधान कर लिया है। ये बातें इसलिए बता रहा हूं, क्योंकि हम सभी मिलकर बीते 5 साल में भारत को जिस स्थिति से निकालकर लाएं है, इसे और मजबूत करना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘इस देश में सिर्फ नारे लगाने वाली सरकारें बहुत देखी हैं, लेकिन पहली बार एक ऐसी निर्णायक सरकार भी देख रहा है, जो अपने संकल्प को सिद्ध करना जानती है। वे आतंकियों को संरक्षण देते थे। आतंकियों को जाति पहचान देखते थे, उस आधार पर तय करते थे कि आतंकियों को बचाना है या सजा देनी है। बताइए ऐसा होता था कि नहीं?
मुझे बताया गया कि मेऱठ में विरोधी दलों के जो उम्मीदवार हैं, उन्होंने आतंकियों के लिए करोड़ों रुपए का ऐलान कर दिया था। सोचिए, महामिलावट किए ये लोग किस हद तक जा सकते हैं। ये महामिलावटी लोग भष्टाचारियों के साथ हैं।’’
मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘साथियों, हमारा विजन नए भारत का है। ऐसे भारत का, जो अपने गौरवशाली अतीत के अनुरूप ही वैभवशाली होगा। एक ऐसा भारत, जिसकी नई पहचान होगी, जहां सुरक्षा समृद्धि और सम्मान के संस्कार होंगे। यहां देश के दुश्मनों, आतंकवाद, भ्रष्टाचार और बीमारी से सुरक्षा होगी।
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘एनडीए का काम तो रखूंगा ही। साथ ही, विरोधियों से पूछूंगा कि जब आप सरकार में थे तो नाकाम क्यों रहे? देश का भरोसा क्यों तोड़ा? एक तरफ विकास का ठोस आधार है, तो दूसरी तरफ न नीति है न विचार है और न ही नीयत नजर आती है। एक तरफ फैसले लेने वाली सरकार है तो दूसरी तरफ फैसले टालने वाला इतिहास मौजूद है। वंशवाद और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। एक तरफ दमदार चौकीदार है दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है।’’
मेरठ में रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सुकमा के नक्सली हमले में शहीद हुए शोभित शर्मा और पुलवामा हमले में शहीद अजय कुमार को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हम सबके आदरणीय चौधरी चरण सिंह को भी मैं नमन करता हूं। चौधरी चरण सिंह जी देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन सपूतों में से हैं जिन्होंने देश की राजनीति को खेत खलिहान और किसान पर ध्यान देने के लिए मजबूर किया। पांच वर्ष पहले जब मैंने आप सभी से आशीर्वाद मांगा था तो आप सभी ने भरपूर प्यार दिया था, मैंने कहा था कि आपके प्यार को ब्याज सहित लौटाउंगा और मैंने ये भी कहा था जो काम किया है जो काम किया है उसका हिसाब भी दूंगा। और हां, अपना हिसाब दूंगा साथ साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा। ये दोनों काम साथ साथ चलने वाले हैं। तभी तो होगा हिसाब बराबर. आप तो जानते हैं कि मैं चौकीदार हूं और चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता है। हिसाब होगा, सबका होगा, बारीबारी से होगा।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में कहा- 2019 के चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से शुरू करने के पीछे एक वजह है। 2019 का चुनाव हर देशवासी की आकांक्षा मजबूत भारत के सपने से जुड़ा चुनाव है। वही सपना, वही आकांक्षा, जिसे दिल में लिए 1857 में इसी मेरठ क्षेत्र में आजादी के आंदोलन का पहला बिगुल फूंका गया था।
विजय संकल्प रैली के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत वे गुरुवार सुबह मेरठ पहुंचे। बता दें कि इस रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडे भी मौजूद हैं। वहीं, सीएम योगी ने अपना भाषण भी शुरू कर दिया है।
लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘‘अगले कुछ दिन देश के कई हिस्सों की यात्रा करूंगा। आगामी लोकसभा चुनाव में आपके समर्थन की जरूरत है। आज मैं यूपी के मेरठ, उत्तराखंड के रुद्रपुर और जम्मू में रैलियों को संबोधित करूंगा।’’