Lok Sabha Elections 2019: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक पंफलेट को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। पंफलेट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली कैबिनेट मिनिस्टर मनीष सिसोदिया और पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। आरोप है कि जो पंफलेट सामने आए हैं वो भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर के इशारे पर बांटे गए। हालांकि क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनपर लगाए आरोप सही साबित होते हैं वो राजनीति छोड़ देंगे। गौतम गंभीर ने गुरुवार (9 मई, 2019) को ट्वीट कर लिखा, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी को चुनौती। मैं घोषणा करता हूं कि अगर यह साबित हो जाए कि मैंने ऐसा किया है। मैं बिल्कुल अभी अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा। अगर नहीं साबित हुआ तो क्या आप (केजरीवाल और आतिशी) राजनीति छोड़ दोगे?’ एक अन्य ट्वीट में गंभीर ने केजरीवाल के मुख्यमंत्री होने पर भी निशाना साधा। ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मुझे अरविंद केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री होने पर शर्म महसूस होती है।’
बता दें कि भद्दी भाषा वाले पंफलेट वायरल होने पर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गौतम गंभीर पर निशाना साधा था। ‘नो योर कंडीडेट’ शीर्षक से बांटे गए इन पंफलेट में आप नेताओं के खिलाफ खूब अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘इसे पढ़ने पर हमें शर्म आ रही है। जब गौतम गंभीर देश के लिए खेलते हुए चौके-छक्के मारते थे, तब हम खूब तालियां बजाते थे। लेकिन हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि यह शख्स चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकता है।’
My Challenge no.2 @ArvindKejriwal @AtishiAAP
I declare that if its proven that I did it, I will withdraw my candidature right now. If not, will u quit politics?— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 9, 2019
वहीं आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूछा, ‘मेरा गौतम गंभीर से एक सवाल है। एक महिला को हराने के लिए वो इतना गिर सकते हैं तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।’ पंफलेट वायरल होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा उम्मीदवार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘कभी सोच नहीं था कि गंभीर इस स्तर तक गिर सकते हैं। अगर ऐसी मानसिकता वालों को वोट दोगे तो फिर महिलाएं कैसे सुरक्षा की उम्मीद रख सकती हैं?’ ट्वीट में आतिशी का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए केजरीवाल ने आगे कहा, ‘तुम मजबूत रहो। मैं कल्पना कर सकता हूं कि तुम्हारे लिए कितना मुश्किल होगा। इन्हीं ताकतों के खिलाफ हमें लड़ना है।’
I feel ashamed to have a CM like @ArvindKejriwal
— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 9, 2019

