Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिल जारी है। पिछले कुछ दिनों में कई नेताओं ने अपनी पुराने पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थाम लिया। पता चला है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने पार्टी के ऐसे ही नेताओं को मनाने की पहल शुरू की है जो नाराज चल रहे हैं या टिकट ना मिलने की सूरत में जिनके पार्टी छोड़कर जाने का खतरा है। इंडियन एक्सप्रेस के दिल्ली कॉन्फिडेंशनल में छपे एक कॉलम की खबर के मुताबिक सोनिया गांधी ने केरल के कांग्रेस नेता केवी थॉमस को मनाने की कोशिश शुरू की है। चूंकि शनिवार (16 मार्च, 2019) को केरल में कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट में केवी थॉमस का नाम नहीं था।

टिकट ना मिलने से निराश कांग्रेस नेता जनता के बीच गए जहां उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। कांग्रेस आलाकमान ने उनकी सीट एर्नाकुलम से इस बार युवा विधायक हिबी ईडन को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है। अपना गुस्सा जाहिर करते हुए केवी थॉमस ने कहा कि वह अकेले ऐसे नेता हैं जिन्हें सांसद होने के बाद भी टिकट नहीं दिया गया।

खबर है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ पार्टी नेता अहमद पटेल और मुकुल वासनिक से थॉमस से मुलाकात कर उन्हें शांत कराने को कहा। सोनिया गांधी जाहिर तौर पर चाहती है कि वरिष्ठ नेता इसके लिए सुनिश्चित करें कि थॉमस गांधी परिवार के प्रति वफादार हैं और जल्दीबाजी में कोई फैसला नहीं लेंगे। बता दें कि केरल कांग्रेस नेतृत्व में सर्वसम्मति से थॉमस की उम्मीदवारी का विरोध किया गया था। ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व भी पूर्व केंद्रीय मंत्री को मनाने की कोशिश कर सकता है।