Lok Sabha Elections 2019: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एक बीजेपी नेता पार्टी की महिला नेता संग दुर्व्यवहार करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि गले में माला पहने और सीएम ठाकुर के बगल में खड़े बीजेपी नेता महिला संग बदसलूकी कर रहे हैं। घटना शनिवार (4 मई, 2019) की बताई जाती है। एक टीवी चैनल की खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री ठाकुर सिरमौर जिले के सराहां में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे।
जनता का अभिवादन स्वीकार करने के बाद सीएम ठाकुर जैसे ही मंच पर पहुंचे, वहां मौजूद अन्य नेता भी उनके पास पहुंचे और भीड़ का अभिवादन किया। इस दौरान महिला नेता भी मंच पर मौजूद सीएम के बराबर में आकर खड़ी हो गईं और हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन करने लगीं। हालांकि गले में माला पहने भाजपा के एक नेता को यह नागवार गुजरा और महिला नेता को जबरन पीछे धकेल कर खुद सीएम के बराबर में आकर खड़े हो गए। खबर है कि जिस महिला नेता संग ऐसा बर्ताव हुआ वो पूर्व में सिरमौर जिला परिषद चेयरमैन रह चुकी हैं। वर्तमान में भी वह जिला परिषद की सदस्य हैं।
करीब एक मिनट के वीडियो में सीएम ठाकुर मंच पर पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं। इसके तुरंत बाद गले में माला पहने दो अन्य नेता उनके दाएं-बाएं आकर खड़े होते इससे पहले ही बाईं तरफ खड़ी एक महिला नेता सीएम के बराबर में आकर खड़ी हो गई। पार्टी में बड़ा कद रखने वाले लग रहे नेता को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने तुरंत महिला नेता का कंधा पकड़ उन्हें एक तरफ कर दिया और खुद सीएम के बराबर में आकर खड़े हो गए। पार्टी नेता के इस व्यवहार से गुस्साई महिला ने उन्हें तुरंत टोका भी मगर भाजपा नेता को कोई फर्क नहीं पड़ा। वह सीएम के बराबर में खड़े रहे। घटना के बाद बीजेपी की महिला नेता अपनी कुर्सी पर जा बैठी और पार्टी नेता की इस हरकत पर मंद-मंद मुस्कुराती रहीं।