Lok Sabha Elections 2019: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए गौतम गंभीर को वोट नहीं देने की अपील की है। उन्होंने पूर्वी दिल्ली की जनता से अपील की कि वो गौतम गंभीर को वोट देकर अपना वोट व्यर्थ ना करें। साल 2011 के विश्व कप फाइनल में मुकाबले में अहम पारी खेलने वाले गौतम गंभीर हाल के दिनों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए हैं, जिन्हें पार्टी आलाकमान ने पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बनाया है। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (26 अप्रैल, 2019) को ट्वीट कर लिखा, ‘पूर्वी दिल्ली के सभी वोटर से मेरी अपील है कि गौतम गंभीर को वोट देकर अपना वोट व्यर्थ ना करें।’

ट्वीट के साथ केजरीवाल ने आप नेता आतिशी का ट्वीट भी रिट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची में गौतम गंभीर का नाम दो बार दर्ज है। आतिशी पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार हैं। दो बार मतदाता सूची में गंभीर का नाम होने के चलते आप ने उनके खिलाफ कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। आप उम्मीदवार आतिशी ने कहा कि ‘यह आपराधिक मामला है और गौतम गंभीर को तत्काल अयोग्य करार दिया जाना चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा कि तीस हजारी कोर्ट में गौतम गंभीर के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है। उनके पास राजेंद्र नगर और करोल बाग के दो मतदाता पहचान पत्र हैं। जिसके लिए गौतम गंभीर को एक साल तक की कैद का सामना करना पड़ा सकता है। हालांकि मामले में अभी तक गौतम गंभीर की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

दूसरी तरफ सीएम केजरीवाल के गौतम गंभीर से जुड़े ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। युवराज सिंह नाम के यूजर्स ने केजरीवाल पर तंज कसते लिखा, ‘कोई मुद्दा हो या लॉजिकल पॉइंट हो तो बताओ कि आप को क्यों दे और गौतम गंभीर को क्यों नही। यह गंवारों कि तरह इनको मत दो, उनको मत दो, यह सब बकवास ना करो। कुछ तो फैक्ट वाली बातें करो।’ संत कुमार तिवारी ट्वीट कर लिखते हैं, आधे से अधिक आपिये जमानत पर बाहर है मेरी भी समस्त दिल्ली बालो से अपील है उनको वोट न दे जो कभी भी जेल जा सकते है।’ देवेश शर्मा लिखते हैं, ‘सरकारी संस्थानों पर सबसे ज्यादा सवाल आपने उठाये और अब उन्ही पर भरोसा जता रहे हैं कि गौतम जी disqualifid कर दिए जाएंगे। आपकी किस बात का भरोसा करें।’