Lok Sabha Elections 2019: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पिछले दिनों पार्टी की छात्र इकाई के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया। खबरें आईं कि तेज प्रताप ने पार्टी नेतृत्व से नाराजगी के चलते पद से इस्तीफा दिया। अब जो खबरें सामने आईं हैं उनसे तेज प्रताप के आरजेडी से नाराजगी को और ज्यादा बल मिलता नजर आ रहा है। खबर है कि सारण लोकसभा सीट से तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय को टिकट देने जाने से वह नाराज हो गए। मीडिया गलियारे में खबरें यहां तक है कि तेज प्रताप ससुर के खिलाफ निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं। मालमे में आरजेडी नेता के ससुर से बात की गई तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया। चंद्रिका राय ने कहा कि उन्हें टिकट मिलने से कोई परेशानी नहीं है बल्कि सारण में पार्टी के पक्ष में लहर है।

तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें पत्रकारों ने जब तेज प्रताप के निर्दलीय चुनाव लड़ने के बारे में सवाल किया तो वह भड़क गए। उन्होंने नाराज होते हुए कहा, ‘ठीक है… आप टीआरपी के लिए यह सब पूछिए। कौन नहीं आया। दोनों भाईयों के बीच कोई नाराजगी नहीं है।’ जानना चाहिए कि बीते गुरुवार को तेज प्रताप यादव शिवहर और जहानाबाद सीट से अपने समर्थकों को टिकट देने की मांग पर अड़े थे। पार्टी के ऊपर दबाव बनाने के लिए वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर लालू के हस्तक्षेप के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी गई। इसके थोड़ी देर बाद तेज प्रताप ने छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं। नादान हैं वो लोग, जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में है, सबकी है खबर मुझे।’

यहां देखें वीडियो

गौरतलब है कि राजद प्रमुख के परिवार के सदस्यों की बात करें तो उनकी बड़ी बेटी एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती एक बार फिर पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ेंगी, जहां से 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी विधायक चंद्रिका राय सारण से चुनाव लड़ेंगे। उनकी बेटी ऐश्वर्या, लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी है। उनकी उम्मीदवारी तेज प्रताप को खटक रही है। जिन्होंने छह महीने पहले ही तलाक के लिए अर्जी डाली है। इसके अपराध जगत से राजनीति में आए मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब भी चुनाव लड़ेंगी। हिना शहाब राजद के टिकट पर सीवान चुनाव लड़ने जा रही हैं। (भाषा इनपुट)

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019