Lok Sabha Election/Chunav Results 2019: लोकसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी को एतिहासिक नतीजे प्राप्त हुए हैं। भारतीय रानजीति के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि कोई गैर-कांग्रेसी दल फिर सत्ता में वापसी करने जा रहा है। बीजेपी रुझानों में अपने अकेले के दम पर 300 सीटों के पार जाती हुई प्रतीत हो रही है। वहीं कांग्रेस ने जिस प्रदर्शन की उम्मीद जताई थी तो वह पूरा होता नजर नहीं आ रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत पर ट्वीट कर कहा है कि ‘यह सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है।’
Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे
वहीं बीजेपी के प्रदर्शन पर बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ‘खामोश’ हो चुके हैं। 28 साल बाद बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सिन्हा की ‘खामोशी’ की वजह बिहार में एनडीए गठबंधन का शानदार प्रदर्शन। राज्य की 40 सीटों में एनडीए गठबंधन 36 सीटों पर आगे चल रहा है। कांग्रेस ने बिहार में आरजेडी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा लेकिन नतीजे उनके पक्ष में जाते नजर नहीं आ रहे।
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: Check Here
शत्रुघ्न सिन्हा बिहार की पटना साहिब सीट से बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। रुझानों में प्रसाद 1,49,721 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि अभी तक आए रुझानों में सिन्हा को 73,807 वोट मिले हैं। पटना साहिब में आने वाली कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों में से बीजेपी 5 विधानसभी क्षेत्रों की अगुआई करती है। इस सीट पर कुल 18 उम्मीदवार एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच है। इस सीट पर सातवें चरण के तहत 19 मई को मतदान किया गया था।
सिन्हा इस सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत चुके हैं। बता दें कि बीजेपी में शामिल होने से पहले सिन्हा बीजेपी पर लगातार जुबानी हमले करते रहे थे। उन्होंने खुलेआम पार्टियों की नीतियों पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने 1990 के दौर में राजनीति की दुनिया में कदम रखा था।
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात चरणों में 17 अप्रैल से 19 मई को हुए। चुनाव में कुल 67.11 प्रतिशत मतदान किया गया। न्यूज चैनलों के ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजीपी की भारी जीत की आशंका जताई गई थी। बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था जो कि अब सच होता नजर आ रहा है।