Karnataka Election Result 2019: कर्नाटक में भाजपा शानदार जीत की ओर बढ़ती दिख रही है, जहां मतगणना के अब तक प्राप्त रूझानों में लोकसभा की 28 में 24 सीटों पर भाजपा अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रही है। इससे राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस – जद(एस) गठबंधन में प्रदेश सरकार की स्थिरता को लेकर चिंता बढ़ गई है। चुनाव आयोग के रूझानों के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे गुलबर्ग में और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा तुमकुर में अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वियों से पीछे चल रहे हैं। राज्य में कांग्रेस दो सीटों पर, जबकि जद(एस) एक सीट पर आगे है। मतगणना के अब तक प्राप्त रूझानों के मुताबिक इस चुनाव में दोनों दलों का गठबंधन जमीनी स्तर पर नाकाम साबित होता प्रतीत हो रहा है।

मांड्या में एक निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है। जद(एस) सुप्रीमो एच डी देवगौड़ा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के जी एस बासवराज से तुमकुर में 28,499 वोटों से पीछे चल रहे हैं। चुनाव में कभी शिकस्त नहीं पाने वाले खड़गे गुलबर्गा में भाजपा के उमेश जाधव से 73,867 मतों से पीछे चल रहे हैं। देवगौड़ा के पोते एवं मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी मांड्या में भाजपा सर्मिथत निर्दलीय उम्मीदवार सुमलता अंबरीश से 25,785 मतों से पीछे चल रहे हैं।

Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list 

हालांकि, देवगौड़ा के एक अन्य पोते प्रज्वल रेवन्ना (एच डी रेवन्ना के बेटे) हासन सीट पर भाजपा उम्मीदवार ए मंजू से 1,42,123 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली और के एच मुनियप्पा भाजपा उम्मीदवारों से क्रमश: चिकबलपुर और कोलार में पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली और के एच मुनियप्पा भी क्रमश: चिक्काबल्लापुर और कोलार में भाजपा उम्मीदवारों से पीछे चल रहे हैं। उनके और भाजपा उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर करीब पौने दो लाख का है। साथ ही, केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा (बेंगलुरू उत्तर) और अनंतकुमार हेगड़े (उत्तर कन्नड़) भी अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं। कांग्रेस के जो उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, उनमें डी के सुरेश (बेंगलुरू ग्रामीण) और धु्वनारायण (चामराजानगर) शामिल हैं।