Sitapur Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं और सीतापुर से कांग्रेस उम्मीदवार राजेश राठौर 89641 वोटों से जीत गए हैं। भाजपा को इस सीट पर भारी वोटों की कमी के कारण हार हासिल हुई है।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: तीसरी बार मोदी सरकार या इस बार कांग्रेस का बेड़ा पार? थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर में चौथे चरण के दौरान 13 मई को मतदान हुआ था। अब यहां से कौन नया सांसद बनेगा इसको लेकर हर कोई उत्तासाहित है। यहां से वर्तमान बीजेपी सांसद राजेश वर्मा जीत की हैट्रिक लगाने उतरे हैं। जबकि सपा से गठबंधन के बाद कांग्रेस ने इस सीट से राकेश राठौड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि बसपा ने पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव पर दांव लगाया है।

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: किसे दिल्ली की कुर्सी दिलाएगा उत्तर प्रदेश? मतगणना की तैयारियां पूरी

क्रम संंख्यासीतापुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीराजेश वर्मा
2सपाराकेश राठौड़
3बसपामहेंद्र सिंह यादव

1991 में पहली बार सीतापुर में खिला था कमल

वैसे सीतापुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने पहली बार कमल 1991 में खिलाया था। तब जनार्दन मिश्रा संसद पहुंचे थे। उसके बाद 1998 में जनार्दन मिश्रा फिर संसद पहुंचे लेकिन 1999 के हुए चुनाव में ये सीट बसपा के खाते में चली गई। तब बसपा ने आज के बीजेपी सांसद राजेश वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया था। राजेश वर्मा 1999 और 2004 में यहां से सांसद रहे। उसके बाद 2009 में यहां से कैसर जहां बसपा के टिकट पर संसद पहुंची।

सीतापुर लोकसभा चुनाव 2019 (Sitapur Lok Sabha Election 2019)

वहीं साल 2019 के चुनाव की करें तो राजेश वर्मा पर भारतीय जनता पार्टी ने दांव लगाया था तो वहीं सपा और बसपा के गठबंधन में बसपा ने यहां नकुल दुबे को चुनावी मैदान में उतारा था। जबकि कांग्रेस ने कैसर जहां को प्रत्याशी बनाया था। चुनाव में राजेश वर्मा को 5,14,528 वोट मिले। जबकि नकुल दुबे को 4,13,695 वोट मिले और कैसर जहां को 96,018 वोट मिले।

प्रत्याशीपार्टीवोट
1राजेश वर्माबीजेपी514528
48.3%
2नकुल दुबेबसपा413695
38.84%
3कैसर जहांकांग्रेस96018
9.01%

सीतापुर लोकसभा चुनाव 2014 (Sitapur Lok Sabha Election 2014)

साल 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी। उस दौरान यूपी की 80 में से 73 सीट NDA गठबंधन के खाते में आई थी। इसी दौरान सीतापुर भी भाजपा के खाते में गई थी। यहां से राजेश वर्मा चुनकर संसद पहुंचे थे। उस चुनाव में बसपा ने कैसर जहां को उम्मीदवार बनाया था। जबकि सपा ने भरत त्रिपाठी पर दांव लगाया था। जिसमें राजेश वर्मा को 4,17,546 वोट,कैसर जहां को 3,66,519 वोट और सपा के भरत को 1,56,170 वोट मिले थे।

प्रत्याशीपार्टीवोट
1राजेश वर्माबीजेपी417546
26.93%
2कैसर जहांकांग्रेस366519
23.64%
3भरत त्रिपाठीबसपा156170
10.07%

शाम तक तय हो जाएगा कि सीट पर किसकी जीत होती है।