Shahjahanpur Lok Sabha Elections Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे क्लियर हो गए हैं। शाहजहांपुर सीट से उम्मीदवार अरुण कुमार सागर 55379 वोटों से जीत गए हैं। यहां टक्कर सपा और भीजेपी के बीच चल रही थी। यूपी के एक-एक सीट राजनीतिक दलों के लिए अहम है और यहां की शाहजहांपुर सीट बीजेपी के लिए अहम है। यह सीट बीजेपी के सीटिंग सांसद की है, और इसी के चलते बीजेपी के लिए यह सघट बेहद अहम है। दूसरी ओर सपा-कांग्रेस गठबंधन भी बीजेपी को तगड़ी चुनौती देने का प्रयास कर रही थी।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: तीसरी बार मोदी सरकार या इस बार कांग्रेस का बेड़ा पार? थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

Shahjahanpur Lok Sabha की क्या है स्थिति…

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने सीटिंग सांसद अरुण सागर को टिकट दिया है। वह पिछले चुनाव में अच्छी खासी जीत दर्ज करके लोकसभा पहुंचे थे। दूसरी ओर सपा-कांग्रेस गठबंधन के तहत सपा ने पहले टिकट राजेश कश्यप को टिकट दिया था। दूसरी ओर बाद में टिकट बदलकर ज्योत्स्ना गौड़ को मैदान में उतारा है। बसपा ने इस सीट से डा दोदराम वर्मा को टिकट दिया है।

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: किसे दिल्ली की कुर्सी दिलाएगा उत्तर प्रदेश? मतगणना की तैयारियां पूरी

क्रम संंख्याशाहजहांपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीअरुण सागर
2सपाज्योत्सना गौड
3बसपादोदराम वर्मा

शाहजहांपुर लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो शाहजहांपुर संसदीय सीट पर बीजेपी ने अरुण कुमार सागर ने जीत हासिल की थी। अरुण सागर ने बसपा के अमर चंद्र जौहर को 2,68,418 वोटों के अंतर से हराया था। चुनाव से पहले प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का चुनावी गठबंधन था। इसके बावजूद बीजेपी ने यह सीट अपने दम पर आसानी से जीत ली थी।

प्रत्याशीपार्टीवोट
1अरुण कुमार सागरबीजेपी688990
58.04%
2अमर चंद्र जौहरबीएसपी420572
35.43%
3ब्रह्म स्वरूप सागरकांग्रेस35283
2.97%

2014 लोकसभा चुनाव नतीजे

2014 के लोकसभा चुनाव में देश में मोदी लहर थी। इसका असर शाहजहांपुर सीट पर भी देखने को मिला था। इस सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कृष्णा राज ने चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया और यहां से चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं। बाद में वह मोदी सरकार में मंत्री भी बनाई गईं।

प्रत्याशीपार्टीवोट
1कृष्णा राजबीजेपी525132
26.53%
2उमेद सिंह कश्यपबसपा289603
14.63%
3मिथिलेश कुमारसमाजवादी पार्टी242913
12.27%

फिलहाल इस सीट पर दोनों ही सपा और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला जारी है।