Pilibhit Lok Sabha Elections Results: लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से आज का दिन बेहद खास रहा,क्योंकि आज चुनाव नतीजे घोषित होने थे। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई थी और अब परिणाम भी आ गए हैं। उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से लाखों वोटों के साथ भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने सपा को हराया है। यह सीट पिछले काफी चुनावों से बीजेपी का गढ़ रही है लेकिन विवादों से भी इसका खूब नाता रहा है क्योंकि इस सीट से बीजेपी के बड़े नेता वरुण गांधी भी चुनाव जीत कर संसद पहुंच चुके हैं। अपने विवादित कारनामों के चलते इस बार वरुण गांधी को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है, जिसके चलते यह सीट काफी ज्यादा चर्चा में है।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: तीसरी बार मोदी सरकार या इस बार कांग्रेस का बेड़ा पार? थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

पीलीभीत सीट की क्या है स्थिति?

साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने वरुण गांधी की जगह पीलीभीत सीट से, योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट दिया था। वैसे तो यह ऐसी बीजेपी का गढ़ है लेकिन वरुण गांधी को टिकट न मिलने के चलते पार्टी में आंतरिक गतिरोध है। इसी के चलते यह सीट इस बार काफी चुनौती पूर्ण मानी जा रही है। समाजवादी पार्टी ने यहां से भगवत सरन गंगवार को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने यहां से अनीस अहमद को टिकट दिया है।

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: किसे दिल्ली की कुर्सी दिलाएगा उत्तर प्रदेश? मतगणना की तैयारियां पूरी

क्रम संंख्यापीलीभीत लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीजितिन प्रसाद
2सपाभगवत सरन गंगवार
3बसपाअनीस अहमद

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे

पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो 2019 में पीलीभीत सीट से वरुण गांधी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। वरुण गांधी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हेमराज वर्मा को ढाई लाख से ज्यादा वोटों के अंदर से हराया था। उन्हें चुनाव में 59 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर इस सीट में सबसे ज्यादा वोट नोटा को मिले थे।

प्रत्याशीपार्टीवोट
1फिरोज वरुण गांधीबीजेपी704549
59.34%
2हेमराज वर्मासपा448922
37.81%
3NotaNOTA9973
0.84%

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे

साल 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां से वरुण गांधी की मां मेनका गांधी ने बीजेपी के टिकट पर ढाई लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता बुद्धसेन वर्मा को परास्त किया था। मेनका गांधी को 2014 में 32 प्रतिशत वोट मिले थे, तो वहीं सपा प्रत्याशी को महज 14 फ़ीसदी वोट ही मिले थे।

प्रत्याशीपार्टीवोट
1मेनका गांधीबीजेपी546934
32.73%
2बुधसेना वर्मा समाजवादी पार्टी271478
16.42%
3अनीस अहमदबीएसपी196294
11.75%