Patiala Lok Sabha Chunav Result 2024: पंजाब की पटियाला लोकसभा सीट से कांग्रेस के धर्मवीर गांधी ने जीत हासिल की है। उन्होंने ये जीत 305616 वोटों से हासिल की है। इस से आम आदमी पार्टी ने बलवीर सिंह को उतारा था जिन्हें 290785 वोट मिले हैं।

पटियाला लोकसभा सीट 2024 के नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
कांग्रेसधर्मवीर गांधी3,05,616
आम आदमी पार्टीबलवीर सिंह2,90,785
परनीत कौरभाजपा2,88,998
Patiala Lok Sabha Chunav Result 2024

AAP और कांग्रेस ने भी खेला दांव

पटियाला लोकसभा सीट शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई थी। इस सीट से जहां एक ओर आप ने बलवीर सिंह को उतारा था तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी पर विश्वास जताया था और वो खरी भी उतरी। लोगों की दिलचस्पी तब बढ़ गई थी जब इसी सीट से भाजपा ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को टिकट दिया था। हालांकि, परनीत कौर यहां से चुनाव हार गई हैं। उन्हें सिर्फ 288998 वोट मिले हैं।

क्रम संंख्यापटियाला लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीपरनीत कौर
2कांग्रेसधर्मवीर गांधी
3आम आदमी पार्टीबलवीर सिंह
4अकाली दल नरेंद्र कुमार शर्मा

2019 में परनीत कौर ने मारी थी बाजी

2019 के लोकसभा चुनाव में परनीत कौर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थी और उन्होंने जीत हासिल की थी। परनीत कौर को 5,32,027 वोट मिले थे जबकि अकाली दल के सुरजीत सिंह रखरा को 3,69,309 वोट मिले थे। धर्मवीर गांधी ने अपनी पार्टी बनाई थी और उन्होंने एनपीपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्हें 1,61,645 वोट मिले थे। जबकि आम आदमी पार्टी यहां पर चौथे नंबर पर रही थी। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार नीना मित्तल को 56,610 वोट मिले थे।

क्रम संख्याजालंधर लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1कांग्रेसपरनीत कौर5,32,027जीत
2अकाली दलसुरजीत सिंह रखरा3,69,309हार
3एनपीपीधर्मवीर गांधी1,61,645हार

2014 में AAP ने परनीत कौर के विजय रथ को रोका था

2014 में आम आदमी पार्टी नई-नई थी और उसने इस सीट पर परनीत कौर के विजयरथ को रोक दिया था। आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े धर्मवीर गांधी ने परनीत कौर को हरा दिया था। धर्मवीर गांधी को 3,65,671 वोट मिले थे। तो वहीं परनीत कौर को 3,44,729 वोट मिले थे। अकाली दल के दीपेंद्र सिंह ढिल्लों को 3,40,109 वोट मिले थे।

क्रम संख्याजालंधर लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1कांग्रेसपरनीत कौर 3,44,729हार
2अकाली दलदीपेंद्र सिंह ढिल्लों3,40,109हार
3आम आदमी पार्टीधर्मवीर गांधी3,65,671जीत

बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर पिछले साल ही बीजेपी में शामिल हुई हैं। सबसे पहले उनके पति कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी छोड़ी और बीजेपी का दामन थामा और उसके बाद उनके परिवार ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया।