Lok Sabha Elections Result Nagaur Lok Sabha: राजस्थान की नागौर लोकसभा पर मुकाबला काफी दिलचस्प रहा था। जहां बीजेपी की ओर से ज्योति मिर्धा मैदान में थी तो उनका सामने इंडिया गठबंधन से आरएलपी के उम्मीदवार मौजूदा सांसद हनुमान बेनीवाल कर रहे थे।

नागौर लोकसभा के बारे में

नागौर के लगभग 21 लाख मतदाताओं में से 6 लाख के आसपास जाट मतदाता हैं। अब चर्चा यह है कि जाट वोट हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा के बीच बंट जाने के बाद मुस्लिम और मेघवाल (अनुसूचित जाति) वोटर किस ओर जाएगा?  यहां मुस्लिम समुदाय के लगभग 3 लाख वोट हैं और  लगभग 5 लाख एससी वोट हैं। 

यहां गौर करें 2019 के लोकसभा चुनाव पर तब मामला एकदम उल्टा था। तब भाजपा के साथ गठबंधन में लड़ते हुए हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस की उम्मीदवार ज्योति मिर्धा को 1.81 लाख वोटों से हराया था। लेकिन दोनों इस बार एक दूसरे के सामने तो हैं लेकिन पार्टियां बदल गई हैं।

लोकसभा चुनाव-2019 में क्या था परिणाम?

लोकसभा चुनाव 2019 में नागौर सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल जीते थे। उन्हें कुल 660051 वोट हासिल हुए थे। जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार डॉ. ज्योति मिर्धा कुल 478791 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं। वह 181260 वोटों से हार गई थीं। तब आरएलपी एनडीए का हिस्सा थी।

S NCandidatePartyTotal Vote
1हनुमान बेनीवालआरएलपी660051
2ज्योति मिर्धाकांग्रेस478791

लोकसभा चुनाव 2014 का परिणाम?

लोकसभा चुनाव 2014 में नागौर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सी आर चौधरी जीते थे और बने थे। उन्हें कुल 414791 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस की उम्मीदवार डॉ. ज्योति मिर्धा कुल 339573 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं थी और वह 75218 वोटों से हार गईं थीं। तब हनुमान बेनीवाल न इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और वह तीसरे नंबर पर रहे थे।

Sr NoCandidatePartyTotal Vote
1सीआर चौधरीबीजेपी414791
2ज्योति मिर्धा कांग्रेस339573
3हनुमान बेनीवालनिर्दलीय159980