Lakhimpur Kheri Lok Sabha Chunav Result 2024: देश में हुए सातों चरणों का मतदानों की मतगणना ने इस बार सबको हैरान कर दिया है। हालांकि लखीमपुर खीरी में एक बार फिर सपा की जीत हुई है। उतकर्ष वर्मा 57365  वोटों से आगे रहे हैं। बीजेपी के अजय मिश्रा 34329 वोटों से हारे हैं।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: तीसरी बार मोदी सरकार या इस बार कांग्रेस का बेड़ा पार? थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

इसी कड़ी में यूपी के लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट पर वोटों की काउंटिंग होने जा रही है। जहां चौथे चरण में 13 मई को मतदान हुआ था। चुनाव में जहां एक तरफ बीजेपी अपने मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को एक बार फिर मैदान में उतारा है। तो वहीं समाजवादी पार्टी ने उत्कर्ष वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। जबकि बहुजन समाज पार्टी ने अंशय कालरा को उम्मीदवार बनाया है।

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: किसे दिल्ली की कुर्सी दिलाएगा उत्तर प्रदेश? मतगणना की तैयारियां पूरी

टेनी जीते तो बनेगी जीत की हैट्रिक

खीरी लोकसभा सीट की बात करें तो इसमें पांच विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें सभी पर बीजेपी का कब्जा है। खीरी लोकसभा सीट से मौजूदा लोकसभा सांसद मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं। वो पिछले दो बार से सांसद बन रहे हैं। 2024 के इस चुनाव में सांसद बनकर जहां टेनी जीत की हैट्रिक लगाना चाह रहे हैं। वहीं सपा और बसपा जीत दर्ज करके अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराना चाह रही है।

क्रम संंख्याखीरी लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीअजय मिश्रा टेनी
2सपाअंशय कालरा रॉकीजी
3बसपाश्याम किशोर अवस्थी

लखीमपुर खीरी लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (Lakhimpur Kheri Lok Sabha Election Result 2019)

लखीमपुर खीरी के 2019 चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने अजय मिश्रा टेनी को प्रत्याशी बनाया था। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा गठबंधन में इस सीट पर सपा ने डॉ पूर्वी वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया था। जबकि कॉग्रेंस ने जफर अली नकवी पर दांव लगाया था। लेकिन जब चुनाव परिणाम आया तो टेनी को 6,09,589 वोट मिले और वो 2,18,807 वोट से चुनाव जी गए। जबकि पूर्वी को 3,90,782 वोट और कांग्रेस को 92,155 वोट मिले।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीअजय मिश्रा टेनी6,09,589
सपाडॉ पूर्वी वर्मा3,90,782
कांग्रेसजफर अली नकवी92,155

लखीमपुर खीरी लोकसभा चुनाव परिणाम 2014 (Lakhimpur Kheri Lok Sabha Election Result 2014)

साल 2014 के आम चुनाव की बात करें तो पूरे देश में मोदी लहर चल रही थी। बीजेपी ने लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी को उम्मीदवार बनाया था। जबकि बसपा ने अरविंद गिरि पर दांव लगाया था वहीं कांग्रेस ने तत्कालीन सांसद जफर अली नकवी को प्रत्याशी बनाया। चुनावी परिणाम पूरी तरफ से भाजपा के पक्ष में रहा और अजय मिश्रा टेनी पहली बार सांसद चुने गए। टेनी को 3,98,578 वोट, अरविंद गिरी को 2,88,304 वोट, वहीं जफर अली नकवी को 1,83,940 वोट मिले।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीअजय मिश्रा टेनी3,98,578
बसपाअरविंद गिरि2,88,304
कांग्रेसजफर अली नकवी1,83,940

शाम तक नतीजे स्पष्ट हो जाएंगे कि टेनी इस सीट से जीत पाते हैं या नहीं।