Kota Lok Sabha Elections Result 2024: कोटा लोकसभा सीट की मतगणना शुरू हो चुकी है। इस सीट से बीजेपी की ओर से ओम बिरला मैदान में थे वहीं उनके सामने कांग्रेस ने प्रहलाद गुंजल को उतारा था।

कोटा के बारे में

कोटा राजस्थान का एक महत्वपूर्ण शहर है। राजधानी जयपुर से लगभग 240 किलोमीटर दक्षिण में चंबल नदी के तट मौजूद इस शहर को कोचिंग हब के तौर पर भी जाना जाता है। राज्य में तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर और भारत में 46वां शहर होने के नाते, कोटा एक महत्वपूर्ण शैक्षिक और प्रशासनिक केंद्र है।

लोकसभा चुनाव 2014 का परिणाम

Sr Noप्रत्याशीदलटोटल वोट
1ओम बिरला बीजेपी644822
2इज्यराज सिंहकांग्रेस444040

लोकसभा चुनाव-2019

S Nप्रत्याशीदलवोट
1ओम बिरलाबीजेपी800051
2रामनारायण मीनाकांग्रेस520374