Hathras Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की हाथरस सीट पर भाजपा की जीत हो गई है। यहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनूप प्रधान बालमिकी शुरुआत से ही आगे चल रहे थे। उन्होंने विपक्षी दल को 204973 वोटों से हराया है। हाथरस सीट से बीजेपी ने इस बार अनूप प्रधान को मैदान में उतारा था वहीं उनके सामने जसवीर वालिमिक चुनाव लड़ रहे थे।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: तीसरी बार मोदी सरकार या इस बार कांग्रेस का बेड़ा पार? थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

2019 में क्या रहे थे परिणाम (Lok Sabha-2019 Results)

लोकसभा चुनाव 2019 में हाथरस से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजवीर दिलेर जीते थे।  उन्हें कुल 684299 वोट मिले थे वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रामजी लाल सुमन कुल 424091 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: किसे दिल्ली की कुर्सी दिलाएगा उत्तर प्रदेश? मतगणना की तैयारियां पूरी

S Nप्रत्याशीदलवोट
1राजवीर दिलेरबीजेपी684299
2 रामजी लाल सुमनसमाजवादी पार्टी424091
3त्रिलोकी रामकांग्रेस23926

2014 में क्या रहे थे परिणाम  (Lok Sabha-2019 Results)

लोकसभा चुनाव 2014 में हाथरस से बीजेपी उम्मीदवार राजेश कुमार दिवाकर जीते थे।  उन्हें कुल 544277 वोट मिले थे। वहीं  बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार सोनी कुल 217891 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।

S Nप्रत्याशीदलवोट
1राजेश कुमार दिवाकरबीजेपी544277
2मनोज कुमार बीएसपी217891
3रामजी लाल सुमनसपा180891