Ghosi Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल का घोसी लोकसभा क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है। घोसी संसदीय क्षेत्र के तहत 5 विधानसभा क्षेत्र -मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना, मऊ सदर और रसड़ा आते हैं जिसमें सिर्फ मुहम्मदाबाद-गोहना सीट ही अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। यह सीट मऊ और बलिया जिलों के विधानसभाओं को मिलाकर बनी है। कभी घोसी लोकसभा सीट पर वामपंथ का कब्जा था। इसके अलावा यहां से बारी-बारी से कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को जीत मिलती रही है। इस बार घोसी में सपा के राजीव राय की जीत हुई है। तो बीजेपी के अरविंद राजभर हार गए हैं।

पार्टीप्रत्याशीकौन आगे
बीजेपीअरविंद राजभर340188
सपाराजीव राय503131 (+ 162943 वोटों से जीते)
बसपा  बालकृष्ण चौहान209404

घोसी क्षेत्र से 2014 के चुनाव में पहली बार बीजेपी को सफलता मिली थी। घोसी लोकसभा सीट में मऊ जिले की 4 और बलिया जिले की एक विधानसभा सीट है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय की वजह से यह सीट काफी चर्चित रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव में घोसी लोकसभा सीट बहुजन समाज पार्टी के अतुल राय को जीत मिली थी

2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर अतुल राय और बीजेपी के हरिनारायण राजभर के बीच मुकाबला हुआ था। अतुल राय को 1,22,568 मतों के अंतर से बड़ी जीत मिली थी। अतुल राय को चुनाव में 573,829 वोट मिले थे, तो बीजेपी के हरिनारायण राजभर ने 4,51,261 वोट हासिल हुए थे। कांग्रेस के बालकृष्ण चौहान तीसरे स्थान पर रहे थे।

2019 के लोकसभा चुनाव में यह रही स्थिति

प्रत्याशीपार्टीवोट
अतुल कुमार सिंहबीएसपी5,73,829
हरिनारायण बीजेपी4,51,261
महेंद्रसुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी39,860

2014 के लोकसभा चुनाव में यह रही स्थिति

2014 के चुनाव में घोसी लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिली। इस क्षेत्र में बीजेपी की यह पहली जीत थी। चुनाव में बीजेपी ने हरिनारायण राजभर को मैदान में उतारा और वह 1,46,015 मतों के साथ चुनाव को जीतने में सफल रहे। उन्होंने 3,79,797 वोट हासिल किए। वहीं बहुजन समाज पार्टी के दारा सिंह चौहान को 2,33,782 वोट मिले थे। कौमी एकता दल के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मुख्तार अंसारी तीसरे स्थान पर रहे।

प्रत्याशीपार्टीवोट
हरिनारायण राजभरबीजेपी 3,79,797
दारा सिंह चौहानबीएसपी2,33,782
मुख्तार अंसारीकौमी एकता दल1,65,887

2019 के लोक सभा चुनाव में घोसी से 59.25% मतदान हुआ था। घोसी में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने की बड़ी संभावना है। ऐसे में जनता चाहती है कि सांसद इस ओर खास तौर पर ध्यान दें।