Fatehpur Lok Sabha Chunav Result 2024: उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीट से सपा के नरेश चंद्र पटेल ने साध्वी निरंजन ज्योति को पछाड़ते हुए 33199 वोटों से जीत हासिल कर ली है। बहुजन समाज पार्टी ने यहां से डॉ मनीष सचान को चुनावी मैदान में उतारा था। मनीष को लगभग 90 हजार वोट मिले हैं।

LIVE: तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार या कांग्रेस का होगा बेड़ा पार? किसे दिल्ली की कुर्सी दिलाएगा उत्तर प्रदेश? बिहार में तेजस्वी करेंगे कमाल या बीजेपी संग नीतीश मचाएंगे धमाल?

फतेहपुर में वोटिंग हो चुकी है और सभी की किस्मत ईवीएम में कैद है। फतेहपुर एक ऐसी सीट है जहां पर समाजवादी पार्टी, भाजपा के बीच में कड़ा मुकाबला माना जाता है। सबसे पहले साल 2009 में समाजवादी पार्टी ने इस सीट को अपने नाम किया था, लेकिन उसे बात को 15 साल गुजर चुके हैं और लगातार भाजपा यहां से जीत रही है।

2014 के नतीजे

प्रत्याशीवोट
निरंजन ज्योति (बीजेपी)485994
अफजल सिद्दीकी (बसपा)298788
राकेश सचान (सपा)179724

ये अलग बात है कि इस बार समाजवादी पार्टी ने बाहरी बनाम स्थानीय मुद्दे को हवा देने का काम किया है। पार्टी का कहना है कि बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी ने बाहरी नेताओं को फतेहपुर में उतारा है जबकि समाजवादी पार्टी ने एक स्थानीय नेता पर भरोसा जताया है। 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो फतेहपुर में एकतरफा मुकाबला देखने को मिला था जहां पर बीजेपी की निरंजन ज्योति ने बड़ी जीत दर्ज की थी।

2019 के नतीजे

निरंजन ज्योति (बीजेपी)566040
सुखदेव प्रसाद वर्मा (बसपा)367835
राकेश सचान (कांग्रेस)66077

वही बहुजन समाज पार्टी के सुखदेव प्रसाद को मात्र 3 लाख 67835 वोट मिले थे। उस चुनाव में निरंजन ज्योति ने 2 लाख के करीब के अंदर से जीत दर्ज की थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी फतेहपुर से बीजेपी की साध्वी निरंजन को ही मौका दिया था, तब उन्होंने बसपा के अफजल सिद्दीकी को बड़े अंतर से हरा दिया था।