Lok Sabha Election 2024 Result, Diamond Harbour Constituency: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज नतीजे घोषित हो गए हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। टीएमसी के अभिषेक बनर्जी को 10,43,493 वोट मिले जबकि बीजेपी के अभिजीत दास को 3,36,068 वोट मिले। इस प्रकार से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी की 7,07,425 वोटों से जीत हुई।

कौन है डायमंड हार्बर सीट से प्रत्याशी

डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर टीएमसी और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला बताया जा रहा था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हालांकि सीट टीएमसी का गढ़ मानी जाती रही है। टीएमसी ने इस सीट से एक बार फिर अपने सीटिंग सांसद अभिषेक बनर्जी को सियासी मैदान में उतारा था। बीजेपी ने अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अभिजीत दास को चुनावी मैदान में उतारा था।

क्रम संंख्याडायमंड हार्बर लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1टीएमसीअभिषेक बनर्जी
2बीजेपीअभिजीत दास

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे

2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी के नीलांजन रॉय को पराजित कर जीत हासिल की थी। अभिषेक बनर्जी ने 2019 में 791127 वोट हासिल किए थे। बीजेपी के नीलांजन रॉय को 470533 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
टीएमसीअभिषेक बनर्जी791127
56.13%
बीजेपीअभिजीत दास470533
33.39%
सीपीआईएमफवाद हलीम93941
6.67%

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे

2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो उस बार भी इस सीट से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी को 508,481 वोट मिले थे और वह सांसद निर्वाचित हुए थे। दूसरे नंबर पर सीपीआई (एम) अबुल हसनत को 437,187 वोट मिले थे। बीजचेपी के अभिजीत दास तीसरे नंबर पर रहे थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
टीएमसीअभिषेक बनर्जी508481
32.68%
सीपीएमअबुल हसन हसनत437183
28.1%
बीजेपीअभिजीत दास200858
12.91%

अभिषेक बनर्जी लगातार इस सीट से जीतते रहे हैं और इस बार भी वह जीत गए। अभिषेक बनर्जी काउंटिंग शुरू होने के बाद लगातार आगे चलते रहे।