Dhaurahra Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी के आनंद भदौरिया को जीत हासिल की है। सपा 443743 वोटों से जीती है। इस सीट से बीजेपी ने एक बार अपनी सीटिंग सांसद को टिकट दिया है। दूसरी ओर इस सीट पर विपक्षी गठबंधन पीडीए के तहत इस सीट से सपा ने अपना प्रत्याशी उतारा है।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: तीसरी बार मोदी सरकार या इस बार कांग्रेस का बेड़ा पार? थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

धौरहरा लोकसभा सीट की क्या है स्थिति

8 बजने के साथ ही वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है। कुछ ही घंटों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि आखिर धौरहरा सीट पर कमल एक बार फिर खिलने में कामयाब हो पाता है या फिर सपा-कांग्रेस की जोड़ी बीजेपी का खेल इस सीट पर खराब कर देती है। बता दें कि बीजेपी ने यहां से सीटिंग सांसद रेखा शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं सपा ने आनंद भदौरिया को उम्मीदवार बनाया है।

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: किसे दिल्ली की कुर्सी दिलाएगा उत्तर प्रदेश? मतगणना की तैयारियां पूरी

क्रम संंख्याधौरहरा लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीअजय मिश्रा टेनी
2सपाआनंद भदौरिया
3बसपाश्याम किशोर अवस्थी

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे

साल 2019 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी की सीटिंग सांसद रेखा वर्मा आसानी से जीत दर्ज की थी। रेखा वर्मा को 5,12,905 वोट मिले थे और इस लोकसभा क्षेत्र में उन्हें 48 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे। दूसरी नंबर पर बीएसपी प्रत्याशी अरशद इलियास सिद्धीकी थे, उन्हें महज 33 प्रतिशत वोट ही मिली थी।

प्रत्याशीपार्टीवोट
1रेखा वर्मा बीजेपी
2अरशद इलियास सिद्धीकीBSP352294
33.11%
3जितिन प्रसादकांग्रेस162856
15.31%

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे

साल 2014 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से रेखा आसानी से जीत कर संसद पहुंची थीं। उन्हें 360357 वोट मिले। पार्टी ने विपक्षी बीएसपी नेता उन्होंने दाउद अहमद को 125675 वोटों से हराया था। वहीं सपा प्रत्याशी तीरे नंबर पर रहा था। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2014 के तहत बीजेपी को मोदी लहर का बड़ा फायदा हुआ था।

प्रत्याशीपार्टीवोट
1रेखा वर्माबीजेपी360357
23.13%
2दाऊद अहमद समाजवादी पार्टी234682
15.06%
3आनंद भदौरियाबीएसपी234032
15.02%

शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि 2024 में इस बार यह सीट से कौन संसद पहुंचता है।