लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी बाजी मारती दिख रही है। एक बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार बनने जा रही है, इसे मोदी सरकार इसलिए नहीं कहा जा सकता क्योंकि बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पा रही है। जो करिश्मा देश की सबसे बड़ी पार्टी ने 2014 और 2019 में किया था, इस बार फिर वैसा प्रदर्शन वो नहीं दोहरा पाई है। इसके ऊपर इंडिया गठबंधन की बढ़त ने साबित कर दिया है कि विपक्ष अभी भी मजबूत है, लोकतंत्र में उसकी जगह कभी कम नहीं हो सकती।

10 साल में सबसे बेहतर कांग्रेस

वैसे इस चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन भी 10 साल में सबसे बेहतर रहा है। 100 के करीब वो सीटें जीतने जा रही है, ऐसे में देश की सबसे पुरानी पार्टी का विश्वास जरूर बढ़ा है। इस बार कांग्रेस ने कुछ ऐसी सीटों पर भी जीत दर्ज की है जहां पिछली बार उसका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। यूपी से लेकर राजस्थान और दूसरे कई राज्यों में कांग्रेस को कुछ सरप्राइज विन मिली हैं।

यूपी में कांग्रेस ने कहां किया खेल?

बात सबसे पहले उत्तर प्रदेश की करनी चाहिए जहां पर साइकिल पर सवार होकर कांग्रेस ने कई सीटों पर निर्णायक बढ़त बना ली है। अमेठी सीट इस बार कांग्रेस के के एल शर्मा जीतते दिख रहे हैं। इस सीट से बीजेपी की कद्दावर नेता स्मृति ईरानी काफी पीछे छूट चुकी हैं। इसी तरह यूपी की सहारनपुर सीट पर लंबे समय बाद इमरान मसूद की फिर वापसी हुई है। कांग्रेस की टिकट पर उन्होंने जीत दर्ज की है। बीजेपी ने यहां से राघव लखनपाल को उतारा था, लेकिन उन्हें 64 हजार से ज्यादा मतों से हारना पड़ा है।

बाराबंकी सीट पर चलें तो यहां से बीजेपी की राजरानी रावत काफी पिछड़ चुकी हैं। इस समय वे कांग्रेस के तनुज पुनिया से 2 लाख 15 हजार 656 वोटों से पीछे चल रही हैं। अगर यूपी के बाद राजस्थान का रुख किया जाए तो यहां भी कई सीटों पर इस बार कांग्रेस ने बीजेपी के साथ बड़ा खेल करने का काम किया है।

राजस्थान में कहां हुआ खेल?

राजस्थान की भरतपुर सीट की बात करें तो यहां इस बार कांग्रेस की संजना जाटव ने बीजेपी के रामस्वरूप कोली को हरा दिया है। पिछली बार तो राजस्थान की सभी 25 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई थी, लेकिन इस बार उसका आंकड़ा 14 सीटों पर सिमट गया है। सीकर सीट पर भी बड़ा उलटफेर इस बार देखने को मिला है। यहां लेफ्ट के अम्माराम ने आराम से बीजेपी के सुमेधाचंद सरस्वती को हरा दिया है। 72 हजार से भी ज्यादा मतों से यह चुनाव हारा गया है।

झुंझुनू सीट पर भी इस बार कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है। कांग्रेस के ब्रिजेंद्र सिंह ओला ने बीजेपी के शुभकरण चौधरी को हरा दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार के जीत का अंतर भी 18235 वोटों का रहा है। हरियाणा में भी दो हाई प्रोफाइल सीटें हिसार और सिरसा में इस बार कांग्रेस ने बाजी मारी है। हिसार की बात करें तो यहां पर कांग्रेस के जय प्रकाश ने बीजेपी के रंजीत सिंह को हराने का काम किया। दूसरी तरफ सिरसा में कांग्रेस की सेलजा कुमारी ने बीजेपी के अशोक तंवर को 2 लाख 68 हजार 497 वोटों से हराने का काम किया।