Basirhat Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आ चुका है। मतगणना हो चुकी है और पश्चिम बंगाल की बशीरहाट से अगले सांसद के नाम का ऐलान हो चुका है। इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी और संदेशखाली आंदोलन का चेहरा रेखा पात्रा कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाईं और न ही संदेशखाली का बशीरहाट को छोड़कर राज्य के किसी अन्य लोकसभा क्षेत्र पर कोई प्रभाव पड़ा। इस बार बशीरहाट संसदीय सीट से टीएमसी प्रत्याशी एसके नुरुल इस्लाम ने जीत हासिल की है। एसके नुरुल इस्लाम कुल 8,03,762 वोट मिले और उन्होंने भाजपा की रेखा पात्रा को  3,33,547 वोटों से हराकर जीत की हैट्रिक बनाई। रेखा पात्रा को 4,70,215 वोट ही मिल सके।

बता दें, हाल के दिनों में संदेशखाली मामले ने पूरे देश में खूब हंगामा मचाया था। यहां की महिलाओं के साथ कथित तौर पर हुए महिला उत्पीड़न को लेकर मामला काफी सुर्खियों में रहा था। जहां बीजेपी ने इस मामले की पीड़िता रेखा पात्रा पर दांव चलते हुए बशीरहाट से अपना उम्मीदवार बनाया था वहीं राज्य की सत्तारुढ़ टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) ने पूर्व सांसद हाजी नुरुल इस्लाम पर दांव लगाया।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Click Here

सबसे ज्यादा सीपीआई ने दर्ज की है जीत

बांग्लादेश से सटे बशीरहाट लोकसभा तो वैसे वामपंथ का गढ़ रही है। इस सीट से सबसे ज्यादा 10 बार सीपीआई ने जीत दर्ज की है। जबकि सीपीआई के अजय चक्रवर्ती इस सीट से सबसे ज्यादा 4 बार जीतकर संसद पहुंचने में कामयाब रहे थे। हालांकि पिछले चुनाव में सीपीआई यहां चौथे नंबर पहुंच गई थी। जबकि जमीन की तलाश में लगी बीजेपी दूसरे नंबर पर थी।

West Bengal Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Click Here

बशीरहाट लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (Basirhat Lok Sabha Election Result 2019)

साल 2019 में इस सीट से टीएमसी की उम्मीदवार और मशहूर बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां यहां से सांसद चुनी गई थीं। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सायंतन बसु को हराया था। चुनाव जीतने के बाद नुसरत पूरी तरह से राजनैतिक मूड में नजर आ रही थीं लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर वो पूरी तरह से राजनीति से दूर हो गईं। नुसरत जहां को 7,82,078 वोट मिले थे जबकि बसु को 4,31,709 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के काजी अब्दुर्रहीम को 1,04,183 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
टीएमसीनुसरत जहां7,82,078
बीजेपीसायंतन बसु4,31,709
कांग्रेसकाजी अब्दुर्रहीम1,04,183

बशीरहाट लोकसभा चुनाव परिणाम 2014 (Basirhat Lok Sabha Election Result 2014)

जबकि साल 2014 के चुनाव में जहां पूरे देश में मोदी लहर चल रही थी तो वहीं बंगाल में ममता बनर्जी की लहर थी। राज्य की 42 में से 34 सीटों पर टीएमसी का कब्जा हुआ था। इस दौरान बशीरहाट से टीएमसी के टिकट पर इदरीस अली लोकसभा पहुंचे थे। वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नुरुल शेख दूसरे नंबर पर थे। जबकि बीजेपी के समिक भट्टाचार्य तीसरे नंबर थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
टीएमसीइदरीस अली4,92,326
भाकपानुरुल शेख3,82,667
बीजेपीसमिक भट्टाचार्य2,33,887